आप नेता कांग्रेस के हाथों खेल रहे : ढींडसा

राज्य के बद से बदतर हो रहे हालातों ने साबित कर दिया है कि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 05:35 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 05:35 PM (IST)
आप नेता कांग्रेस के हाथों खेल रहे : ढींडसा
आप नेता कांग्रेस के हाथों खेल रहे : ढींडसा

जेएनएन, लहरागागा (संगरूर) : राज्य के बद से बदतर हो रही कानून व्यवस्था के कारण बन रहे हालातों ने साबित कर दिया है कि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं, कांग्रेस व आप आपस में मिले हुए हैं। अपनी विरोधी पक्ष की कुर्सी बचाने के लिए आप नेता कांग्रेस के हाथों में खेल रहे हैं। इसके चलते वह लोक भलाई मुद्दों पर चुप रहते हैं, क्योंकि राज्य में आप पार्टी का वजूद खत्म होने के किनारे हैं। इन विचारों का प्रगटावा क्षेत्र विधायक व पूर्व वित्तमंत्री परमिदर सिंह ढींडसा ने पंजाब एग्रो के पूर्व उपचेयरमैन सतपाल सिगला के छोटे भाई ओम प्रकाश मीना का हालचाल पूछने उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते किया। उन्होंने कहा कि राज्य में अफसरशाही बेलगाम हो गई है व भ्रष्टाचार चरम पर है। किसी भी विभाग में किसी भी व्यक्ति का कोई भी कार्य बिना पैसों के नहीं हो रहा। लोग अपने कार्य करवाने के लिए भटक रहे हैं। इसके चलते शिरोमणि अकाली दल आगामी समय में सरकार की लोक विरोधी नीतियों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाएगा व सरकार को लोक हित कार्य करने के लिए मजबूर करेंगे। अकाली दल को दोबारा संगठित करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। परमिदर ढींडसा ने एक देश-एक चुनाव मुद्दे को देश हित में बताते कहा कि एक समय चुनाव होने से सरकार का तीन हजार करोड़ रुपये व करीब 20 हजार करोड़ रुपये की बचत होगी। यह पैसा देश हित में काम आएगा व भारत दुनिया की नंबर वन शक्ति के रूप में उभरेगा। इस मौके उप चेयरमैन सतपाल सिगला, राज कुमार सिगला, मलकीत सिंह, काका राम, भीम सैन आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी