आप ने बिजली बिल फूंके, महंगी बिजली के खिलाफ शुरू किया जनांदोलन

आम आदमी पार्टी ने पंजाब सरकार द्वारा जनता को मुहैया करवाई जा रही महंगी बिजली के खिलाफ जन आंदोलन मुहिम का आगाज करते हुए गांव झनेड़ी में बिजली बिल फूंके व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 07:32 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 07:32 PM (IST)
आप ने बिजली बिल फूंके, महंगी बिजली के खिलाफ शुरू किया जनांदोलन
आप ने बिजली बिल फूंके, महंगी बिजली के खिलाफ शुरू किया जनांदोलन

जागरण टीम, संगरूर

आम आदमी पार्टी ने पंजाब सरकार द्वारा जनता को मुहैया करवाई जा रही महंगी बिजली के खिलाफ जन आंदोलन मुहिम का आगाज करते हुए गांव झनेड़ी में बिजली बिल फूंके व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आप नेता नरिदर कौर भराज ने कहा कि पंजाब सरकार की महंगी बिजली से प्रत्येक वर्ग परेशान है। दूसरी तरफ दिल्ली की अरविद केजरीवाल की सरकार बिजली मूल्य खरीदकर फ्री व सस्ती मुहैया करवा रही है लेकिन पंजाब में बिजली पैदा होने के बावजूद महंगे दाम पर मिलना शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली सरकार बिजली खरीदकर लोगों को सस्ते दाम पर दे सकती है तो पंजाब सरकार खुद के राज्य में बिजली पैदा कर सस्ती क्यों नहीं दे सकती है। उन्होंने ऐलान किया कि पार्टी गांव-गांव में जाकर बिजली बिल फूंकेगी और लोगों को सरकार के खिलाफ जागरूक करेगी। आप नेता हरमेल सिंह, जगसीर सिंह, बिक्कर सिंह, मनदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

उधर धूरी में भी आप के न्यौते पर विभिन्न स्थानों पर बिजली बिल जलाकर रोष व्यक्त किया गया। प्रदर्शन करने पश्चात आप के व्यापार विग के राज्य उप प्रधान संदीप सिगला द्वारा पार्टी वर्करों से बैठक करते कहा कि किसान आंदोलन व महामारी के चलते व्यापारी पहले ही आर्थिक तौर पर कमजोर हो चुके है। ऐसे में उन्हें राहत देने की बजाय टैक्स लगाकर ओर परेशान किया जा रहा है। जसपाल सिंह, जोगिदर सिंह, निर्मल सिंह, रोहित, सोनी, सुखबीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी