आइओएल केमिकल उद्योग में आग, दस करोड़ का नुकसान

By Edited By: Publish:Sat, 28 Jul 2012 08:06 PM (IST) Updated:Sat, 28 Jul 2012 08:08 PM (IST)
आइओएल केमिकल उद्योग में आग, दस करोड़ का नुकसान

जागरण संवाददाता,बरनाला

बरनाला-मानसा रोड के पास स्थित आइओएल केमिकल उद्योग के प्लांट में शुक्रवार रात्रि लगी भीषण आग से दस करोड़ रुपये की मशीनरी व कच्चा माल राख हो गए। आग पर काबू पाने के लिए बरनाला नगर कौंसिल, बरनाला एयरफोर्स स्टेशन, रामपुराफूल, बठिंडा, मानसा, मालेरकोटला, सरदूलगढ़ और संगरूर से भी दमकलें मंगवानी पड़ी। चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ही आग पर काबू पाया गया। हालात ये थे कि शनिवार को शाम तक भी प्लांट में किसी भी व्यक्ति को घुसने नहीं दिया गया। इससे क्षेत्र में आग को लेकर असमंजस के हालत बने रहे। शनिवार सायं आइओएल प्लांट के प्रबंधकीय विभाग के प्रमुख बलदेव सिंह दयोल ने बताया कि शुक्रवार रात्रि करीब 8:35 बजे आइओएल प्लांट में अचानक आग लग गई। इसके कारणों की अभी जांच चल रही है। आग से दस करोड़ रुपये की मशीनें व कच्चा माल जलने का प्रारंभिक अनुमान है। आग से कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है। आग पर काबू पाने के लिए पहले उद्योग के सेफ्टी विभाग ने प्रयास किए, लेकिन सफल न होने पर प्रशासन के माध्यम से जिले के बाहरी स्थानों से भी दमकलों की सहायता ली गई।

गौरतलब है कि उक्त उद्योग ट्राइडेंट ग्रुप उद्योग के स्वामी राजिंदर गुप्ता के सगे भाई वरिंदर गुप्ता का है।

जिले की डिप्टी कमिश्नर कविता मोहन सिंह चौहान ने कहा कि जिले से बाहरी क्षेत्रों से भी दमकलें उपलब्ध करवाईं गईं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी