रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 5.33 लाख

संगरूर युवक को रेलवे में सरकारी नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाकर पांच लाख से अधिक राशि हड़प करने वाले चार व्यक्तियों के खिलाफ युवक के पीड़ित पिता ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। उक्त व्यक्तियों द्वारा नौकरी लगवाने के दिलाए झूठा भरोसे में आकर पिता ने अपनी एक एकड़ जहां गिरवी रखी व रिश्तेदारों इत्यादि से ब्याज पर पैसे उधार लेकर उक्त व्यक्तियों को सौंपी, ताकि उसके पुत्र को नौकरी मिलने से उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके, लेकिन लाखों रुपये लेने के बावजूद भी न तो उक्त व्यक्तियों ने उसके पुत्र को नौकरी लगवाया, बल्कि 15-15 दिन पंजाब से बाहरी राज्यों के होटल में रखकर महीने भर परिवार को युवक का जल्द मेडिकल करवाने कर नौकरी दिलाने का दिलासे देते रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 05:03 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 05:03 PM (IST)
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 5.33 लाख
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 5.33 लाख

जागरण संवाददाता, संगरूर :

युवक को रेलवे में सरकारी नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाकर पांच लाख से अधिक रुपये हड़पने वाले चार व्यक्तियों के खिलाफ पीड़ित युवक के पिता ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। उक्त व्यक्तियों द्वारा नौकरी लगवाने के दिलाए झूठा भरोसे में आकर पिता ने अपनी एक एकड़ जहां गिरवी रखी व रिश्तेदारों इत्यादि से ब्याज पर पैसे उधार लेकर उक्त व्यक्तियों को सौंपी, ताकि उसके पुत्र को नौकरी मिलने से उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके, लेकिन लाखों रुपये लेने के बावजूद भी न तो उक्त व्यक्तियों ने उसके पुत्र को नौकरी लगवाया, बल्कि 15-15 दिन पंजाब से बाहरी राज्यों के होटल में रखकर महीने भर परिवार को युवक का जल्द मेडिकल करवाने कर नौकरी दिलाने का दिलासे देते रहे। अंत पिता ने अपने पुत्र को इन ठगों के चंगुल से छुड़वाकर एसएसपी संगरूर के समक्ष अपनी शिकायत पेश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी।

जगदेव ¨सह निवासी रंधावा पत्ती लोंगोवाल ने बताया कि उसका पुत्र एक निजी कंपनी में काम करता है। उनकी जानपहचान में से राम ¨सह निवासी मंडेर कलां व उसकी पत्नी गुरमीत कौर ने उनसे बातचीत की कि वह अपने रिश्तेदारों की मदद से उनके पुत्र को रेलवे में नौकरी दिला देंगे। राम ¨सह ने उनकी जान-पहचान जसवंत ¨सह निवासी कुसर तहसील राणिया जिला सिरसा व राजेश कुमार निवासी जाबर हनुमानगढ़ (राजस्थान) से करवाई। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में एक मंत्री को जानते हैं, जिसकी मदद से वह उनके पुत्र को रेलवे में सरकारी नौकरी दिला देंगे। इसके एवज में उन्होंने परिवार से छह लाख रुपये की मांग की। जगदेव ¨सह ने कहा कि वह मेहनत मजबूरी करके अपने परिवार का पेट पालता है और उसके पास खेती के लिए केवल एक एकड़ ही जमीन है। अपने पुत्र के भविष्य को देखते हुए उसने उसे रेलवे में नौकरी दिलाने के भरोसे में आकर उसने अपनी जमीन तीन लाख रुपये में गिरवी रखी व कुछ पैसे अन्य जगहों से जुटाकर जसवंत व राजेश को 5 लाख 33 हजार रुपये, राम ¨सह व उसकी पत्नी को भी हजारों रुपये दे दिए। पैसे लेने के बाद उक्त व्यक्ति उसके पुत्र को अपने साथ ले गए। उक्त व्यक्ति उसके पुत्र को बाहरी राज्यों में लेकर घुमते रहे व बार-बार परिवार को झूठ बोलते रहे की लड़के की परीक्षा, इंटरव्यू व मेडिकल करवाने के लिए लेकर जा रहे हैं, जहां से करीब एक माह तक पुत्र का कोई सुराग नहीं लग पाया। एक माह के बाद उन्होंने उसके पुत्र को गांव वापस भेज दिया। जब उक्त व्यक्तियों ने न तो पैसे वापस किए और न ही युवक को नौकरी दिलाई तो जगदेव ¨सह ने अपनी शिकायत लिखित तौर पर एसएसपी संगरूर को सौंपी, जिसके बाद पुलिस ने राम ¨सह निवासी मंडेर कलां, उसकी पत्नी गुरमीत कौर, जसवंत ¨सह निवासी कुसर तहसील राणिया जिला सिरसा व राजेश कुमार निवासी जाबर हनुमानगढ़ (राजस्थान) के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी