517 रेवेन्यू मामलों का राजीनामा के तहत लोक अदालत में हुआ निपटारा

संगरूर पंजाब राज कानूनी सेवाएं अर्थाटी के निर्देशों व जिला व सेशन जज सहित जिला कानूनी सेवाएं अर्थाटी की चेयरपर्सन अमरजोत भट्टी की निगरानी व डिप्टी कमिश्नर की प्रधानगी में स्टेट लेवल स्पेशल लोक अदालत रेव्नयू केसों पर संगरूर हेड क्वार्टर व सब डिविजनों में रेव्नयू अदालतें लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 06:37 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 06:37 PM (IST)
517 रेवेन्यू मामलों का राजीनामा के तहत लोक अदालत में हुआ निपटारा
517 रेवेन्यू मामलों का राजीनामा के तहत लोक अदालत में हुआ निपटारा

जागरण संवाददाता, संगरूर : पंजाब राज कानूनी सेवाएं अथारिटी के निर्देशों व जिला व सेशन जज सहित जिला कानूनी सेवाएं अर्थाटी की चेयरपर्सन अमरजोत भट्टी की निगरानी व डिप्टी कमिश्नर की प्रधानगी में लोक अदालत रेवेन्यू केसों पर संगरूर हेड क्वार्टर व सब डिवीजनों में रेवेन्यू अदालतें लगाई गई। माल विभागों का समझौते द्वारा निपटारा किया गया, जिसमें कुल 18 बैंच बनाए गए। जिनकी प्रधानगी संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा की गई। सिविल जज कम जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के सचिव तेजप्रताप ¨सह रंधावा ने जानकारी देते बताया कि इन लोक अदालत में कुल 18 बेंचों का गठन किया गया व हर बैंच के साथ दो-दो सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई। उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में कुल 522 केस लगाए गए, जिनमें 517 केसों का राजीनामा के तहत निपटारा किया गया।

chat bot
आपका साथी