लड़कियों पर अत्याचार पर चिंता जताई

By Edited By: Publish:Mon, 11 Nov 2013 06:50 PM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2013 06:52 PM (IST)
लड़कियों पर अत्याचार पर चिंता जताई

जागरण संवाददाता, संगरूर

स्थानीय बीएसएनएल पार्क में इकलौती बेटी वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई। इस मौके पर प्रांतीय प्रधान रणजीत सिंह सिद्धू ने लड़कियों पर हो रहे अत्याचार जैसे पुत्र की प्राप्ति के लिए भ्रूण हत्या, दहेज के लिए लड़कियों के कत्ल, लड़कियों से हो रहे दुष्कर्म जैसी घटनाओं पर चिंता जताई। समाज की ऐसी कुरीतियों को खत्म करने के लिए इकलौती बेटी के अभिभावकों को जत्थेबंद होने का आह्वान किया। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की माई भागो स्कीम के तहत विद्यार्थियों को साइकिलें देने व डा. हरगोबिंद खुराना वजीफा स्कीम की मुहिम शुरुआत करने पर मुख्यमंत्री व पंजाब सरकार का धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इकलौती बेटियों को दरकिनार कर रही है। उन्होंने भ्रूण हत्या, बढ़ रही आबादी को रोका, बेटा-बेटी का फर्क मिटाया। उन्होंने इकलौती बेटियों को समाज में ऊंचा स्थान दिलाने के लिए शिक्षा व नौकरियों के हर क्षेत्र में 10 प्रतिशत आरक्षण, नौकरियों के संबंधी आयु से उपरी हद में 10 वर्ष की छूट, शिक्षा व नौकरियों के क्षेत्र में मैरिट में 10 प्रतिशत अंकों की छूट, प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक पूरी फीस माफ, होस्टल फ्री व पहल के आधार पर देने, 5 हजार रुपये प्रति माह वजीफा देने की मांग की। इस मौके पर हरचरण सिंह, निर्मल सिंह, हरविंदर सिंह, रणजीत सिंह, दर्शन सिंह, वीरइंद्र सिंह, मग्घर सिंह, जसमेल सिंह, सुखपाल सिंह, गुरजंट सिंह, भीम सैन, चरणजीत कौर, अमरजीत कौर भी मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी