वुडबॉल स्टेट टीम के लिए चुने गए 13 खिलाड़ी

वुडबॉल मुकाबलों के लिए पंजाब टीम के विभिन्न वर्ग में नेता जी स्कूल के 13 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 05:03 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 05:03 PM (IST)
वुडबॉल स्टेट टीम के लिए चुने गए 13 खिलाड़ी
वुडबॉल स्टेट टीम के लिए चुने गए 13 खिलाड़ी

संवाद सहयोगी, रूपनगर: वुडबॉल खेल के नेशनल स्तरीय मुकाबलों के लिए पंजाब टीम के विभिन्न वर्ग में नेता जी स्कूल के 13 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिसको लेकर पूरे स्कूल में जश्न मनाया गया, जबकि चयनित खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। संस्थान के निदेशक वीपी सैनी ने बताया कि 65 वीं पंजाब स्कूल खेलों के अंतर्गत होने वाले बुडबॉल खेल के नेशनल मुकाबलों के लिए चुनी जाने वाली विभिन्न वर्ग की लड़के व लड़कियों की टीमों के लिए हाल ही में ट्रायल स्थानीय खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुए थे। लड़कियों के अंडर 14 वर्ग में वंशिका सहित बाणी व संयोगिता जबकि इसी आयु के लड़कों के वर्ग में मनवीर सहित तेजिदर सिंह व जश्नवीर का चयन किया गया है। इसी प्रकार अंडर 17 वर्ग की लड़कियों में खुशप्रीत कौर सहित गुरलीन कौर व प्रभजोत कौर जबकि इसी आयु के लड़कों के वर्ग में लवप्रीत सिंह सहित दिलदार सिंह व जश्नदीप तथा लड़कों के अंडर 19 वर्ग में धीरज शर्मा का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल के 13 खिलाड़ियों का स्टेट टीम के लिए चुना जाना पूरे स्कूल के लिए बड़े गर्व की बात है ।

chat bot
आपका साथी