डेरे के विवाद में तनावपूर्ण बने हालात

गांव लोदीपुर में करीब पांच एकड़ जमीन पर बने डेरा गुप्तसर पर कब्जे को लेकर शनिवार को दो गुट आमने सामने हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 10:42 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:15 AM (IST)
डेरे के विवाद में तनावपूर्ण बने हालात
डेरे के विवाद में तनावपूर्ण बने हालात

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब : गांव लोदीपुर में करीब पांच एकड़ जमीन पर बने डेरा गुप्तसर पर कब्जे को लेकर शनिवार को दो गुट आमने सामने हो गए। एक गुट ने डेरे का प्रबंध अपने हाथ में लेने का प्रयास किया, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई और पुलिस ने मौके पर हालात संभाले। पुलिस की घेराबंदी से डेरे के आसपास का इलाका छावनी में बदल गया।

डेरे में मौजूद दलजीत सिंह, रणजीत सिंह, बलबीर कौर, करम सिंह, सुखदेव सिंह, बलराज सिंह, जसबीर कौर, सरबजीत कौर, इंद्रजीत कौर, करमजीत कौर, अमरजीत कौर आदि परिवारिक सदस्यों ने बताया कि डेरा गुप्तसर की पिछले लंबे समय से सेवा करते आ रहे बाबा धर्म सिंह के बीते दिनों हुए देहांत के बाद बीती देर रात मेहता चौक अमृतसर से आए लोगों ने डेरे पर कब्जे की कोशिश की। आरोपितों ने डेरे के ताले तोड़ कर अंदर बने कमरों में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का जबरन प्रकाश करने की भी कोशिश की। इसक उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्जाधारियों को वहां से खदेड़ दिया गया, जिसके कारण किसी भी तरह का जानी माली नुक्सान होने से बच गया। उन्होंने बताया के बाबा धर्म सिंह ने अपने देहांत से पहले बाबा खड़क सिंह को इस डेरे की सेवा सौंप दी थी। उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों से मांग की कि इन कब्जाधारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ साथ उनके परिवार की सुरक्षा यकीनी बनाई जाए।

स्थिति तनावपूर्ण होने पर एसपी (डी) अजिदर सिंह, एसपी जगजीत सिंह, डीएसपी दविदर सिंह, डीएसपी हैडक्वाटर चंद सिंह, थाना प्रमुख आनंदपुर साहिब भारत भूषण, थाना प्रमुख नंगल पवन कुमार, थाना प्रमुख नूरपुरबेदी जतिन कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस मुलाजिम मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाया। डेरे पर कब्जे के आरोप निराधार : बाबा साहिब सिंह

मेहता चौक से आए बाबा साहिब सिंह ने बताया कि यह जगह लोह लंगर की है, जबकि बाबा धर्म सिंह सिर्फ यहां सेवा ही करते थे और उसको कोई हक नहीं कि वह अपने आप इस डेरे की सेवा किसी ओर को सौंपे। उन्होंने डेरे पर कब्जा करने की बात को नकारते हुए कहा कि बाबा अजीत सिंह डेरे के मुख्य प्रबंधक हैं और वह इस बाबत बाबा अजीत सिंह और बाबा हरनाम सिंह खालसा के साथ बात करके आगे वाली कार्रवाई करेंगे।

बाक्स

दोनों गुटों को बुलाया गया थाने :

आनंदपुर साहिब के थाना प्रमुख भारत भूषण ने बताया कि दोनों गुटों को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है। जिसके बाद बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी