सीसीटीवी कैमरे की सहायता से मौके पर सात हजार चुराते पकड़े

टायर एंड बैटरी की दुकान में दुकान के मालिक ने पैसे चोरी करते दो युवकों को मौके पर दबोच लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jul 2019 10:32 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 10:32 PM (IST)
सीसीटीवी कैमरे की सहायता से मौके पर सात हजार चुराते पकड़े
सीसीटीवी कैमरे की सहायता से मौके पर सात हजार चुराते पकड़े

संवाद सूत्र, मोरिडा: चंडीगढ़-लुधियाना मार्ग पर बाबा कैदू वाले समाधि के पास एक सल्ल टायर एंड बैटरी की दुकान में दुकान के मालिक ने पैसे चोरी करते दो युवकों को मौके पर दबोच लिया गया। इस दौरान मौके पर एकत्र दुकानदारों ने पहले चोरों की पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

दुकान के मालिक बलबीर सिंह ने बताया कि उसकी दुकान की ऊपर की मंजिल पर उसका घर है। बुधवार को करीब ढाई बजे वह दोपहर का खाना खाने के लिए घर चला गया। दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के कारण वह सारी फुटेज ऊपर बैठा देख रहा था। इस दौरान दो युवक स्कूटी पर आए और मौका पाकर दुकान के भीतर दाखिल होकर दराज में से करीब सात हजार रुपये निकाल लिए। इस दौरान वह खाना बीच ही छोड़कर तुरंत दुकान पर पहुंचा और चोरों को मौके पर ही दबोच लिया। इस दौरान उसका शोर सुनकर आसपास के दुकानदार भी एकत्र हो गए और चोरों की जमकर धुनाई की, जिसके बाद चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

इस संबंधी थाना प्रमुख हरकीरत सिंह ने बताया कि चोर नशेड़ी लगते हैं, क्योंकि उनमें से एक तो नशे के तोड़ के कारण थाने में ही लोटपोट हो रहा था। आरोपितों से गहराई से पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी