एनएच पर तेजाब से भरा टैंकर पलटा, बड़ा हादसा टला

जागरण संवाददाता, नंगल:शहर में बुधवार दोपहर नहर किनारे से गुजरते राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर तेजाब से भरा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 11:30 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 11:30 PM (IST)
एनएच पर तेजाब से भरा टैंकर पलटा, बड़ा हादसा टला
एनएच पर तेजाब से भरा टैंकर पलटा, बड़ा हादसा टला

जागरण संवाददाता, नंगल:शहर में बुधवार दोपहर नहर किनारे से गुजरते राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर तेजाब से भरा एक टैंकर पलट गया। नंगल से चंडीगढ़ की ओर जा रहा टैंकर जैसे ही रेलवे रोड के प्रवेश द्वार के पास पहुंचा तभी वे अनियंत्रित होकर नहर की पटरी पर जा चढ़ा। राहत की बात है कि टैंकर पलटने के समय एनएच पर आवाजाही काम थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। टैंकर का चालक गुरनैब सिंह बाल-बाल बच गया है।

टैंकर नंबर पीबी 12 ए 4666 नंगल से लालडृू जा रहा था। बताया जा रहा है कि पीएसीएल फैक्ट्री से एचसीएल लेकर लालड़ू जा रहे टैंकर के पलटने का कारण अचानक किसी वाहन का सामने आना है। काफी देर तक टैंकर से लीक हो रहा एचसीएल नहर के पानी में जाकर मिलता रहा वहीं एनएच पर चल रहे वाहन चालकों को भी मार्ग पर बिखरे तेजाब के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ी। यातायात भी प्रभावित रहा।

chat bot
आपका साथी