100 मीटर में सुखविदर कौर दौड़ी सबसे तेज

सिंह क्लब आनंदपुर साहिब ने श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज में पांचवां एथलेटिक मीट करवाई जिसमें पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के 200 से ज्यादा धावकों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 04:27 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 10:52 PM (IST)
100 मीटर में सुखविदर कौर दौड़ी सबसे तेज
100 मीटर में सुखविदर कौर दौड़ी सबसे तेज

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: सिंह क्लब आनंदपुर साहिब ने श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज में पांचवां एथलेटिक मीट करवाई , जिसमें पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के 200 से ज्यादा धावकों ने भाग लिया। मीट की शुरुआत डेरा मोया दी मंडी के सेवक बाबा धन्ना सिंह ने अरदास करके की। लड़कियों के वर्ग में सुखविदर कौर को बेस्ट एथलीट और लड़कों के वर्ग में आशू ठाकुर और बसंत चौहान को संयुक्त तौर पर बेस्ट एथलीट घोषित किया गया। क्लब प्रधान प्रदीप सिंह मान ने बताया कि इसमें 100 मीटर से लेकर 400 मीटर लड़कों व लड़कियों के ईवेंट में एथलीटों ने भाग लिया। पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वालों को क्रमवार 3100 व 2100 रुपये इनाम के तौर पर दिए गए। इस मौके पर बाबा धन्ना सिंह ने बच्चों की चढ़ती कला के लिए अरदास की। खालसा कालेज के प्रिसिपल डा.जसवीर सिंह और समाज सेवी करनैल सिंह रक्कड़ ने प्रबंधकों को टूर्नामेंट करवाने की बधाई दी । मंच का संचालन गगनदीप सिंह राणा और प्रेम सिंह ठाकुर ने किया। विजेताओं को प्रिसिपल डा.जसवीर सिंह और करनैल सिंह रक्कड़ ने इनाम बांटे । इस मौके पर बनवैत स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स ने धावकों को बूट और किट देकर सम्मानित किया। इस दौरान डायरेक्टर गुरमिदर सिंह भुल्लर, पाखर सिंह भट्ठल, सरपंच हरजाप सिंह, हरदीप सिंह बब्ली, प्रधान भाई विचित्र सिंह यूथ क्लब, अजीत सिंह, प्रोफेसर राज कुमार, हरविदर सिंह, मास्टर ओम प्रकाश, परमिदर सिंह पिदर, अरनी, गगनप्रीत सिंह फोर्ड, गुरमीत सिंह, परमिदर सिंह भिदू, अजीतपाल सिंह, गुरजीत सिंह व हरमन सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी