बीएसएनएल कर्मचारियों की हड़ताल से काम ठप

रूपनगर ऑल यूनियन एंड एसोसिएशन आफ बीएसएनएल की काल पर रूपनगर बीएसएनएल दफ्तर के समक्ष कर्मचारियों द्वारा सोमवार से शुरू की गई हड़ताल मंगलवार दूसरे दिन भी जारी रही व सारे कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 10:01 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 10:01 PM (IST)
बीएसएनएल कर्मचारियों की हड़ताल से काम ठप
बीएसएनएल कर्मचारियों की हड़ताल से काम ठप

संवाद सहयोगी, रूपनगर

ऑल यूनियन एंड एसोसिएशन आफ बीएसएनएल की काल पर रूपनगर बीएसएनएल दफ्तर के समक्ष कर्मचारियों द्वारा सोमवार से शुरू की गई हड़ताल मंगलवार दूसरे दिन भी जारी रही व सारे कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की। इस मौके बोलते वक्ताओं ने कहा कि सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियां कर्मचारियों के विरोध का मुख्य कारण हैं व उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने बीएसएनएल के प्रति अपना सौतेला व्यवहार नहीं बदला तो संघर्ष को उग्र रूप दिया जाएगा। इस मौके मांगों का जिक्र करते वक्ताओं ने कहा कि उनकी मांगों में मुख्य रूप से 15 फीसदी फिटमेंट के साथ साथ तीसरे वेतन कमीशन का रिवीजन करवाना, बीएसएनएल को फोर जी स्पैक्ट्रम देना, एक जनवरी 2017 को बीएसएनएल से सेवानिवृत होने वालों का पेंशन रिवीजन करवाना, सरकारी नियमों के अनुसार पेंशन कंट्रीब्यूशन का भुगतान करना, दूसरे वेतन रिवीजन कमेटी की त्रुटियों का निवारण करना आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बीएसएनएल की भूमि प्रबंधन नीति को शीघ्र लागू करवाना सहित बीएसएनएल को सरकारी सहायता देना, बीएसएनएल को बैंकों से ऋण के लिए लेटर आफ कंफर्ट जारी करना आदि भी मांगों में शामिल है।

chat bot
आपका साथी