स्पीकर ने रोटरी भवन का उद्घाटन करके दी पांच लाख की ग्रांट

नंगल में समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब भाखड़ा नंगल के तैयार हुए भवन का उद्घाटन पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 05:02 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 06:14 AM (IST)
स्पीकर ने रोटरी भवन का उद्घाटन करके दी पांच लाख की ग्रांट
स्पीकर ने रोटरी भवन का उद्घाटन करके दी पांच लाख की ग्रांट

जागरण संवाददाता, नंगल :

नंगल में समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब भाखड़ा नंगल के तैयार हुए भवन का उद्घाटन पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने किया है। इस मौके पर स्पीकर का भवन में पहुंचने पर स्वागत किया। द स्पीकर ने कहा कि रोटरी क्लब अपने समाजसेवी कार्यक्रमों को जारी रखे, सहयोग में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

इस अवसर पर उन्होंने रोटरी क्लब को सहयोग के लिए पाच लाख की ग्राट देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि वे नंगल इलाके की उन्नति के लिए वचनबद्धता से काम कर रहे हैं। समाजसेवी संगठनों के सहयोग से ही समाज सुधार के बड़े लक्ष्य को सफल बनाया जा सकता है।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान राज कुमार बजाज, पूर्व सहायक गवर्नर इंजी. परमिंदर संधू, प्रदीप सोनी, जीत राम शर्मा, एके बत्रा ने स्पीकर को समाज सुधार तथा जनहित के लिए किए जा रहे कायरें से अवगत कराते हुए बताया कि रोटरी क्लब नंगल इलाके में स्वच्छता के लिए भी विशेष योगदान दे रहा है जिसके अंतर्गत सब डिविजन परिसर में पब्लिक शौचालय का निर्माण करवाया गया है।

कार्यक्रम में डॉ. निश्चल शर्मा, सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश कुमार, बीबीएमबी के रिटायर्ड सीनियर एक्सईएन मनविंदर सिंह पाल, नरेश अरोड़ा, हितेश गौतम, पूर्व पार्षद अशोक सैनी, डा. दर्शन सिंह, योगेश नागपाल, सुरेंद्र सिंह पम्मा, पंकज सोनी, तरसेम मट्टू, नायब तहसीलदार राम किशन, गुरमेल मेहरा, ललित मोहन आदि सहित बड़ी संख्या में इलाके के संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी