सतलुज में गिर रही गंदगी का जल्द होगा हल

आनंदपुर साहिब कीरतपुर साहिब सतलुज दरिया में गिर रही नालों की गंदगी के समाधान के लिए ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों के साथ सिंह साहिब ज्ञानी रघुवीर सिंह ने दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 12:14 AM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 12:14 AM (IST)
सतलुज  में गिर रही गंदगी का जल्द होगा हल
सतलुज में गिर रही गंदगी का जल्द होगा हल

जागरण टीम आनंदपुर साहिब, कीरतपुर साहिब: सतलुज दरिया में गिर रही नालों की गंदगी के समाधान के लिए ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों के साथ सिंह साहिब ज्ञानी रघुवीर सिंह ने दौरा किया। उनके साथ कार सेवा प्रमुख बाबा सतनाम सिंह भी शामिल थे। इस दौरान सतलुज दरिया में गिर रही गंदगी के कारण श्रद्धालुओं को जो परेशानी आ रही है, उसका उचित समाधान निकालने के लिए विचार विमर्श किया गया। इस दौरान सिंह साहिब ने बताया केगुरुद्वारा श्री पाताल पुरी साहिब के नजदीक सतलुज दरिया में क्षेत्र के नालों का गंदा पानी गिर रहा है, जिसके चलते श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंच रही है। गंदगी को रोकने के लिए उचित समाधान करने को मामला उपमंडल मजिस्ट्रेट आनंदपुर साहिब के ध्यान में लाया गया था, जिसके बाद तहसीलदार रामकिशन के साथ वीरवार को सतलुज दरिया में गिर रही इस गंदगी के समाधान के लिए दौरा किया गया। उन्होंने कहा कि उनको विश्वास है कि प्रशासन जल्द ही इस समस्या के समाधान के लिए कोई उचित कदम उठाएगा, क्योंकि इस पावन स्थान पर अस्थियां जल विसर्जित की जाती हैं। इस मौके तख्त श्री केसगढ़ साहिब के मैनेजर गुरदीप सिंह कंग, एडिशनल मैनेजर एडवोकेट हरदेव सिंह हैप्पी, अमरजीत सिंह, सरूप सिंह, एसडीओ सुखविदर सिंह, जेई संदीप कुमार, जेई बलजिदर सिंह, हरदेव सिंह आदि उपस्थित थे वादे करने के बाद भी नहीं हुआ कोई हल उधर जिस स्थान पर सिंह साहिब ज्ञानी रघुवीर सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दौरा किया, वहां पर सतलुज दरिया में गिर रही क्षेत्र की गंदगी का मामला कोई नया मामला नहीं है। वर्षों से यह गंदगी इस दरिया को गंदा कर रही है। पूर्व निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू एवं पर्यावरण प्रेमी संत बलवीर सिंह सीचेवाल सहित कई प्रभावशाली तथा राजनीतिक लोगों ने इस समस्या के संबंध में दौरा किया था। उन्होंने वादा किया था कि इस गंदगी को हटाने के लिए उच्च स्तर पर प्रबंध किया जाएगा, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बरकरार है। प्रशासन इसके बारे मे कोई भी उचित हल नहीं निकाल पाया है।

chat bot
आपका साथी