लघु फिल्म अखबार वाला रिलीज

पत्रकार लिखता है पाठक खबर पढ़ता है इसमें अखबार को पहुंचाने की मुख्य कड़ी हॉकर को गुमनाम कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2020 06:15 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2020 10:48 PM (IST)
लघु फिल्म अखबार वाला रिलीज
लघु फिल्म अखबार वाला रिलीज

जागरण संवाददाता, रूपनगर : पत्रकार लिखता है, पाठक खबर पढ़ता है, इसमें अखबार को पहुंचाने की मुख्य कड़ी हॉकर को गुमनाम कर दिया गया है। हर रोज नईं, ताजी, खुशनुमा, उदासियां हर प्रकार की खबरें लेकर आने वाला पात्र अनदेखा है। इस किरदार का काम सुबह के अंधेरे में ही खो जाता है। इस महत्वपूर्ण विषय को उभारती प्रसिद्ध रंगकर्मी और निर्देशक रमन मित्तल द्वारा निर्देशित लघु फिल्म, अखबार वाला. बुधवार को महाराजा रणजीत सिंह बाग में चार दशकों से अखबार बांटने का काम कर रहे सुरजीत कुमार और राम दुलार ने रिलीज की। यह मूवी यूटूब पर आम दर्शक देख सकते हैं।

फिल्म के निर्माता और निर्देशक रमन मित्तल ने कहा कि कोरोना काल क में भी हॉकरों का साइकल चलता रहा। यह पात्र हमारी जिदगी का हिस्सा है। इनका सरकारें, मीडिया हाउसों ने कभी कोई गौर नहीं की। रमन मित्तल ने बताया कि कई दिन हमारी टीम इस महत्वपूर्ण विषय पर रिसर्च करती रहीं। इस मौके पर फिल्म के कलाकार अमनप्रीत कौर, सुखवीर सुक्खा, सुखजिदर फौजी, और सिनेमाटोग्राफर बलराज बेली ने बताया कि इस कम समय में एक क्रेक्टर की कई परतें खोलने का अलग चैलेंज था जिसको निभाने की पूरी मेहनत की है। इस फिल्म की शूटिग दौरान महसूस हुआ कि हमने इनको समाज से माइनस ही किया हुआ है। इस मौके पर जिला प्रेस कल्बज एसोसिएशन के प्रधान बहादुरजीत सिंह, रूपनगर प्रेस क्लब के प्रधान अजय अग्निहोत्री, स्पीकर विधान सभा पंजाब के मीडिया सलाहकार अमरपाल बैंस ने हॉकरों का सम्मान किया।

chat bot
आपका साथी