सीवरेज लीकेज से लोग परेशान, नहीं हो रहा समाधान

रूपनगर के मोहल्लों में आए दिन सीवरेज लाइनों में हो रही लीकेज से गलियों में गंदा पानी भरने से लोग परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 10:30 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 10:30 PM (IST)
सीवरेज लीकेज से लोग परेशान, नहीं हो रहा समाधान
सीवरेज लीकेज से लोग परेशान, नहीं हो रहा समाधान

संवाद सहयोगी, रूपनगर

रूपनगर के विभिन्न क्षेत्रों व मोहल्लों में आए दिन सीवरेज लाइनों में हो रही लीकेज से गलियों में गंदा पानी भरने से लोग परेशान हैं। शिकायत के बाद भी नगर कौंसिल इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। शहर की पुरानी अनाज मंडी वाला क्षेत्र हो या राम लीला मैदान वाली रोड , हर क्षेत्र में सीवरेज की लाइनों में लीकेज जारी है । स्थानीय ज्ञानी जैल सिंह नगर व इसके साथ लगते वाल्मीकि मोहल्ला में भी ओवरफ्लो होता सीवरेज का पानी बड़ी समस्या बना हुआ है। हाल ही में सुखराम बाग के वासियों ने सीवरेज के पानी की लगातार हो रही लीकेज पर नगर कौंसिल की एसडीएम से शिकायत कर समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। यही हाल पुराने बस स्टैंड व साहिल होटल के पास हैं। यहां पर भी सीवरेज का पानी मैनहोल से ओवरफ्लो होकर बाहर निकलना शुरू हो गया है। इस बारे आसपास रहने वाले दुकानदारों निर्मल सिंह, जस्सी, छिदर, नवीन कुमार व बब्बू आदि ने कहा कि यहां पर सीवरेज की लीकेज दो दिनों से जारी है, लेकिन नगर कौंसिल को सूचित करने के बावजूद इसे ठीक करने कोई नहीं आया है। उन्होंने नगर कौंसिल से मांग की कि इस समस्या का स्थायी समाधान जल्द से जल्द किया जाए , अन्यथा दुकानदार संघर्ष छेड़ने को मजबूर हो जाएंगे। वहीं इस बारे में नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी भजन चंद ने कहा कि समस्या उनके ध्यान में है। सोमवार को मौका देखकर समस्या का समाधान करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी