सेंट सोल्जर के होनहार छात्रों ने चमकाया स्कूल व इलाके का नाम

नंगल सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल इस बार भी शानदार रहा। स्कूल के डायरेक्टर डॉ. वाईपी कौशल प्रधानाचार्या निर्मल वासुदेवा तथा प्रबंधक वीके सैनी ने बताया कि उनके स्कूल का परीक्षाफल पहले की तरह इस बार भी शानदार रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 May 2019 10:22 PM (IST) Updated:Wed, 08 May 2019 10:22 PM (IST)
सेंट सोल्जर के होनहार छात्रों ने चमकाया स्कूल व इलाके का नाम
सेंट सोल्जर के होनहार छात्रों ने चमकाया स्कूल व इलाके का नाम

जागरण संवाददाता, नंगल

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल इस बार भी शानदार रहा। स्कूल के डायरेक्टर डॉ. वाईपी कौशल, प्रधानाचार्या निर्मल वासुदेवा तथा प्रबंधक वीके सैनी ने बताया कि उनके स्कूल का परीक्षाफल पहले की तरह इस बार भी शानदार रहा है। डायरेक्टर ने बताया कि संस्थान के चेयरमैन अनिल चोपड़ा के योग्य मार्गदर्शन व उनके निर्देशों की पालना के फलस्वरूप ही गत वर्षो की तरह इस बार भी सेंट सोल्जर के छात्रों ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए इलाके का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि दसवीं कक्षा की छात्रा हरनीत अटवाल ने सीबीएसई की परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक लेकर जिला रूपनगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, वहीं पूरे पंजाब में तीसरे स्थान पर रही है। इसके साथ ही हरनीत ने एनटीएसई एग्जाम में 52वां रैंक प्राप्त किया है। स्कूल के अक्षत जोशी ने जेईई मेंस में 98.98 प्रतिशत तथा तथा ऋषिकेश शेल्के ने 96.1 प्रतिशत अंक लेकर जिला में क्रमानुसार पहला व तीसरा स्थान प्राप्त किया है। दसवीं कक्षा के 11 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक तथा 34 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। जमा दो सीबीएससी परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है, जिसमें तीन विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक से अधिक अंक प्राप्त किए हैं व 18 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत अंक हासिल करके माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि छात्रा अंशुला ग्रोवर ने 96.6 प्रतिशत अंक लेकर दसवीं की परीक्षा में जिला रूपनगर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। सराहनीय प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्कूल के वार्षिक समारोह में भी सम्मानित करके प्रोत्साहित किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी