बौखलाहट में आकर अधिकारियों को भला- बुरा कह रहे कांग्रेस नेता

नगर कौंसिल चुनाव के मतदान से दो दिन पहले शुक्रवार को रूपनगर में यूथ कांग्रेस पंजाब के प्रधान एवं हलका इंचार्ज बरिदर सिंह ढिल्लों के वार्ड नंबर पांच में जाली वोट बनाए जाने का मामला उठाए जाने के बाद सियासी समीकरण गर्मा गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2021 09:05 PM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2021 09:05 PM (IST)
बौखलाहट में आकर अधिकारियों को भला- बुरा कह रहे कांग्रेस नेता
बौखलाहट में आकर अधिकारियों को भला- बुरा कह रहे कांग्रेस नेता

जागरण संवाददाता, रूपनगर: नगर कौंसिल चुनाव के मतदान से दो दिन पहले शुक्रवार को रूपनगर में यूथ कांग्रेस पंजाब के प्रधान एवं हलका इंचार्ज बरिदर सिंह ढिल्लों के वार्ड नंबर पांच में जाली वोट बनाए जाने का मामला उठाए जाने के बाद सियासी समीकरण गर्मा गए हैं। इस पर शनिवार को शिअद के उपाध्यक्ष डा. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि कांग्रेस नेता बौखलाहट में आ गए हैं। इसी का नतीजा है कि वे अधिकारियों को भला- बुरा कह रहे हैं। डा. चीमा ने काग्रेस नेताओं पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि कुष्ठ आश्रम में रहने वाले वोटरों को वहां से उठाकर सात नंबर वार्ड में डाल दिया गया, जबकि वह पहले छह नंबर वार्ड में थे। दूसरी तरफ यूथ कांग्रेस के प्रधान एवं हलका इंचार्ज बरिदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि चुनाव कमीशन के पास जाकर अकाली दल पंजाब में धक्केशाही करने का आरोप लगा रहा है, लेकिन असलियत में गलत हरकतें अकाली दल ही कर रहा है। रूपनगर के वार्ड नंबर पांच में बनी जाली वोटों का जवाब अकाली दल को देना होगा। ढिल्लों ने कहा कि हम किसी से धक्का नहीं करते, लेकिन किसी का धक्का सहते भी नहीं। जाली वोट बनाए जाने की शिकायत चुनाव कमीशन के अधिकारियों के पास कर दी गई है। वहीं गिल्को वैली के 36 नंबर मकान में रहने वाले दविदर सिंह ने कहा कि उनका वोट गांव में है, इसलिए उन्होंने यहां वोट नहीं बनाया। उनके पते पर किन लोगों की वोट बन गई, उन्हें पता ही नहीं था। चार वोट ऐसे लोगों के नाम पर बने हैं, जिनको वह जानते भी नहीं हैं।

chat bot
आपका साथी