पल्स पोलियो अभियान के लिए की बैठक

रूपनगर जिले में 10 मार्च से शुरू होने वाले तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के प्रबंधों को लेकर आज कार्यकारी सिविल सर्जन डॉ. अएवतार सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए प्रबंधों को अंतिम रूप दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Mar 2019 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 08 Mar 2019 11:09 PM (IST)
पल्स पोलियो अभियान के लिए की बैठक
पल्स पोलियो अभियान के लिए की बैठक

संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर जिले में 10 मार्च से शुरू होने वाले तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के प्रबंधों को लेकर आज कार्यकारी सिविल सर्जन डॉ. अवतार सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए प्रबंधों को अंतिम रूप दिया।

उन्होंने बताया कि पहले दिन 10 मार्च को जिले भर में बूथ लगाते हुए स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ बच्चों को पोलियो ोधी दवाई पिलाएगा, जबकि अगले दो दिन यानि 11 मार्च व 12 मार्च को स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर घर दस्तक देते हुए इस अभियान को अंजाम तक पहुंचाएंगी। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय अभियान के दौरान एक लाख 37 हजार 415 घरों में दस्तक देते हुए 65871 बच्चों को पोलियो रोधी दवाई पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिए 464 बूथ जिले भर में लगाए जा रहे हैं जबकि इसके अलावा 23 मोबाइल टीमें व 24 ट्रांजिट टीमें भी तैनात की गई हैं। इस मौके जिला परिवार भलाई अफसर डॉ. निधि श्रीवास्तवा सहित डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. शिव कुमार, डॉ. तरसेम सिंह, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. राम प्रकाश सरोआ, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. अरूण महाजन, जिला मास मीडिया एवं सूचना अफसर इकबाल सिंह, सुखजीत कंबोज, सुखविदर कौर आदि विशेष रूप से हाजिर थे।---

chat bot
आपका साथी