बिना नोटिस नौकरी से हटाए टोल सुरक्षा गार्डों ने की नारेबाजी

रूपनगर-चंडीगढ़ हाईवे पर सोलखियां के पास लगे नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया के टोल प्लाजा पर आज बिना नोटिस नौकरी से निकाले गए टोल सुरक्षा गार्डों ने इस धक्केशाही का विरोध करते हुए टोल कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 11:00 PM (IST)
बिना नोटिस नौकरी से हटाए टोल सुरक्षा गार्डों ने की नारेबाजी
बिना नोटिस नौकरी से हटाए टोल सुरक्षा गार्डों ने की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, रूपनगर

रूपनगर-चंडीगढ़ हाईवे पर सोलखियां के पास लगे नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया के टोल प्लाजा पर आज बिना नोटिस नौकरी से निकाले गए टोल सुरक्षा गार्डों ने इस धक्केशाही का विरोध करते हुए टोल कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध करने वाले सुरक्षा गार्डों ने बताया कि वो पिछले लगभग दस साल से टोल प्लाजा पर बतौर सुरक्षा गार्ड नौकरी करते आ रहे हैं। उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि पिछली रात अचानक 35 गार्डों को नौकरी से निकाले जाने का कहते हुए कंपनी ने ड्यूटी से हटा दिया। उन्होंने कंपनी पर वेतन व पीएफ भी नहीं देने का आरोप लगाया। इस बारे जब टोल कंपनी के प्रबंधक उमा शंकर अय्यर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिस कंपनी के साथ इन कर्मियों का ठेका एवं करार हुआ था उस कंपनी के ठेके की अवधि पूरी हो चुकी है जबकि अब ठेका किसी अन्य कंपनी ने ले लिया है। उन्होंने बताया कि पहली कंपनी के साथ इन विरोध करने वाले कर्मियों का समझौता करवा दिया गया है जिसके तहत इनका बनता बकाया अदा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी