महाशिवरात्रि पर निकाली 8वीं प्रभातफेरी, भक्तों ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत

आठवें दिन शहर में विभिन्न स्थलों पर प्रभातफेरी का स्वागत पुष्पवर्षा से किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 03:56 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 06:15 AM (IST)
महाशिवरात्रि पर निकाली 8वीं प्रभातफेरी, भक्तों ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत
महाशिवरात्रि पर निकाली 8वीं प्रभातफेरी, भक्तों ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत

संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर के गांधी चौक में स्थित मेहता शिवाला से श्री शिव प्रभातफेरी सेवा समिति के नेतृत्व में जारी प्रभातफेरियों के तहत आठवें दिन शहर में विभिन्न स्थलों पर प्रभातफेरी का स्वागत पुष्पवर्षा से किया गया।

आज सुबह चार बजे भोले बाबा के जयघोष के बीच पंडित राकेश कुमार ने श्री गणेश पूजा एवं शिव आराधना करने के साथ साथ ध्वज पूजन किया। इसके बाद ध्वज वाहक सुमित जैन के नेतृत्व में प्रभातफेरी में शामिल श्रद्धालु भोले बाबा का गुणगान करते शहर की विभिन्न गलियों व बाजारों से गुजरते हुए सबसे पहले हरगोबिंद नगर में चमन लाल वर्मा के निवास व मोनू वर्मा की दुकान पर पहुंची, जहां भोले बाबा के नाम का गुणगान करने के बाद प्रसाद वितरित किया गया। यहां से चलने के बाद प्रभातफेरी गार्डन कॉलोनी में विवेक धवन के निवास पर पहुंची, जिसके बाद रणजीत एवेन्यू कालोनी पहुंचने पर प्रभातफेरी में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत फूलों की वर्षा के साथ किया गया। इसके बाद प्रभातफेरी मलहोत्रा कॉलोनी में नरिंदर सिक्का के निवास पर जबकि अंत में इसी कॉलोनी में रहने वाले मोहित मेहता के निवास पर पहुंची। इन सभी घरों में भजन गायक सुशील शर्मा सहित विशाल जगोता, सोनू मेहता व तरूण धवन के द्वारा भोले बाबा के भजनों का गायन करते हुए श्रद्धालुओं को मस्ती में नाचने के लिए मजबूर कर दिया।

प्रभातफेरी का स्वागत करने वाले परिवारों को किया सम्मानित

सभी घरों में प्रभातफेरी का स्वागत करने वाले परिवारों को श्री शिव प्रभातफेरी सेवा समिति के पदाधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया। यहां से चलकर प्रभातफेरी में शामिल श्रद्धालु वापिस मेहता शिवाला पहुंचे जहां भोले बाबा की आरती व प्रसाद वितरण के साथ प्रभातफेरी को विश्राम दिया गया। इस मौके विजय कुमार सहित राजेश धवन, पिपल वाला कमेटी के अध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सी, राकेश वशिष्ट, दीपक ओबराय, तिलक राज, संजीव चोपड़ा, सोनू मेहता, दीपक, नरिदर सिक्का, पंकज, तरूण धवन, दिवांकर, करण ऐरी, प्रवीण कुमार, सचिन ढींगरा, नीरज शर्मा, नीरज कपिला, राम लाल झांगड़ा, मोहित वशिष्ट, कृष्ण लाल, करण ऐरी, अरूण सिगला, सूरज प्रकाश, शाम लाल शर्मा, प्रवीण धवन, लक्की टोनी, विपन व मोहित मेहता आदि विशेष रूप से हाजिर थे।

सुरजीत माही ने भजनों से संगत को किया निहाल

इसी प्रकार श्री शिवशक्ति प्रभात फेरी सेवा समिति द्वारा प्राचीन मंदिर अली मोहल्ला से भी पंडित चंद्रशेखर द्वारा गणेश वंदना करने के बाद ध्वज वाहक राजू कथूरिया के नेतृत्व में आज सातवीं प्रभात फेरी का आरंभ किया गया। प्रभात फेरी बेला चौक से होते हुए मलहोत्रा कॉलोनी में अशोक मेहता के निवास पहुंची जहां प्रभातफेरी का स्वागत फूलों की वर्षा के साथ हुआ। इसके बाद प्रभातफेरी इसी मोहल्ले में रहने वाले बंटी ओबराय के निवास पहुंची यहां सुरजीत माही ने भोले बाबा के भजनों से संगत को निहाल किया गया। इन दोनों घरों में कन्या पूजन करने के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान प्रभातफेरी का स्वागत करने वाले परिवारों श्री शिवशक्ति प्रभात फेरी सेवा समिति के अध्यक्ष हरमिदरपाल सिंह वालिया व उनकी टीम के द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस मौके मेहता परिवार सहित राजू थापर, बॉर्बी वोहरा, दविदर, कमल वोहरा, राजन वोहरा, प्रवीन जैन, मनोज कुमार, राजू आदि ने विशेष रूप से सेवा निभाई।

chat bot
आपका साथी