किसान पराली न जलाएं, ¨जदगी से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं: राणा केपी

पंजाब विधान सभा के सपीकर राणा केपी ¨सह ने आज बार एसोसिएशन आनंदपुर साहिब के अध्यक्ष चौधर दौलत ¨सह चबरेवाल के निवास स्थान पर प्रैसवार्ता करते हुए कहा कि किसानों का कर्ज माफी पंजाब सरकार की अहम उपलब्धि है तथा भविष्य में भी कैप्टन सरकार द्वारा किसान हितैषी निर्णय लिए जाने को कैबेनिट द्वारा पहलकदमी की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Oct 2018 05:28 PM (IST) Updated:Mon, 08 Oct 2018 05:28 PM (IST)
किसान पराली न जलाएं, ¨जदगी से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं: राणा केपी
किसान पराली न जलाएं, ¨जदगी से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं: राणा केपी

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी :

पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा केपी ¨सह ने सोमवार को बार एसोसिएशन आनंदपुर साहिब के अध्यक्ष चौधर दौलत ¨सह चबरेवाल के निवास स्थान पर प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि किसानों का कर्ज माफी पंजाब सरकार की अहम उपलब्धि है तथा भविष्य में भी कैप्टन सरकार की ओर से किसान हितैषी निर्णय लिए जाने को कैबिनेट द्वारा पहलकदमी की जाएगी। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार ने लोगो से चुनावों दौरान किए वायदों के अनुसार हजारों युवाओं को रोजगार प्रदान करवाया जा रहा है। इस दिशा में कार्यशील रहते हुए आने वाले दिनों में भी रोजगार मेले लगा कर युवाओं को रोजगार प्रदान किए जाएंगे। विकास कार्य संबधी पूछे गए सवाल के जवाब में राणा केपी ¨सह ने कहा कि सरकार द्वारा नववर्ष को विकास के रूप में मनाया जाएगा। इसके तहत रुके प्रोजेक्टों को तेजी से पूरा किया जाएगा। वहीं नए प्रोजेक्ट भी लाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ब्लाक समिति तथा जिला परिषद चुनावों में मिले भारी फतवे से पता चलता है कि लोगों का पंजाब सरकार प्रति विश्वास बढ़ा है। जिसे कायम रखने के लिए कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक वर्कर जनता के नजदीक आया है। पराली के मुद्दे पर उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह सरकार की हिदायतों अनुसार सहयोग करें, क्योंकि ¨जदगी बचाने से जरूरी कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार का आर्थिक पक्ष मजबूत होने पर इस कार्य के लिए जरूरी मशीनरी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस मौके चौधरी दौलत ¨सह ने राणा केपी ¨सह दोशाला भेंट करके सम्मानित किया। इस मौके अश्वनी शर्मा, मास्टर जगन्नाथ भंडारी, देस राज, पंडित गुलशन शर्मा, हुसन लाल चौहान, गुरचैन ¨सह, योग राज, गुरदेव ¨सह, म¨हदरपाल, सतपाल, सम्राट चंदन, रामशह, रमेश दसगराई, सुरजीत खटड़ा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी