शिविर में 72 रक्तदानियों ने किया रक्तदान

गांव घाहीमाजारा में स्थित बाबा करोलगढ़ के धार्मिक स्थान पर बाबा करोलगढ़ सेवा कमेटी द्वारा विशाल रक्तदान कैंप लगाया गया। जिसका उदघाटन समाजसेवी हेमराज झांडियां ने किया। उन्होंने संबोधन करते हुए कहा कि खून का एक कतरा किसी की अनमोल ¨जदगी बचा सकता है। जिस करके नौजवान बढ़-चढ़कर रक्तदान लहर का हिस्सा बनें।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Oct 2018 05:29 PM (IST) Updated:Mon, 08 Oct 2018 05:29 PM (IST)
शिविर में 72 रक्तदानियों ने किया रक्तदान
शिविर में 72 रक्तदानियों ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी : गांव घाहीमाजारा में बाबा करोलगढ़ के धार्मिक स्थान पर बाबा करोलगढ़ सेवा कमेटी की ओर से रक्तदान कैंप लगाया गया। इसका उद्घाटन समाजसेवी हेमराज झांडियां ने किया। उन्होंने कहा कि खून का एक कतरा किसी की अनमोल ¨जदगी बचा सकता है। इस करके नौजवान बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर का हिस्सा बनें। उन्होंने कमेटी को 51 हजार की राशि प्रदान की। इस मौके विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। बार एसोसिएशन आनंदपुर साहिब के अध्यक्ष एडवोकेट चौधरी दौलत ¨सह व जिला परिषद रूपनगर के सचिव द¨वदर शर्मा ने कहा कि सामाजिक कार्य ही किसी व्यक्ति को महान बनाते हैं। जिस करके हमें परोपकारी कार्यों में योगदान डालने के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके चौधरी दौलत ¨सह ने कमेटी को 11 हजार की राशि प्रदान की। इसके उपरांत सिविल अस्पताल आनंदपुर साहिब के ब्लड बैंक की टीम ने 72 रक्तदानियों से रक्त एकत्रित किया, जिन्हें बाबा करोलगढ़ सेवा कमेटी के अध्यक्ष सु¨रदरपाल ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। कैंप के आयोजन में शाम लाल, अशोक कुमार, मदन लाल, मलकीत, नरेश रोड़ूआणा, योगराज, केश्वानंद चौहान, कर्म चंद चेची व सरपंच योगदाज चबरेवाल आदि ने अहम योगदान डाला।

chat bot
आपका साथी