दरिया के साथ लगते गांवों के लिए 10 वर्षीय मैनेजमेंट प्लान बनाने पर काम शुरू

रूपनगर में जंगली जीव सुरक्षा विभाग के मंडल दफ्तर में कंजर्वेशन रिजर्व (वैटलैंड) को लेकर बैठक का आयोजन किया गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 10:13 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 10:13 PM (IST)
दरिया के साथ लगते गांवों के लिए 10 वर्षीय मैनेजमेंट प्लान बनाने पर काम शुरू
दरिया के साथ लगते गांवों के लिए 10 वर्षीय मैनेजमेंट प्लान बनाने पर काम शुरू

संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर में जंगली जीव सुरक्षा विभाग के मंडल दफ्तर में कंजर्वेशन रिजर्व (वैटलैंड) को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डीएफओ डा. मोनिका देवी यादव ने की। इस दौरान रेंज अफसर मलकीयत सिंह ने बताया कि वैटलैंड के दायरे में आने वाले रूपनगर के सात गांवों कटली, पतियालां, बहादुरपुर, मियांपुर अराइयां, गड़बाघा, हवेली कलां तथा ख्वासपुरा आदि के लिए दस वर्ष का मैनेजमेंट प्लान बनाए जाने बारे सरपंचों व गणमान्यों से सुझाव मांगे गए हैं। इन गांवों की जमीनें दरिया के किनारे लगती हैं व सरकार यह जानना चाहती है कि इन गांवों में ऐसे कौन से काम करवाए जाएं, जिससे वैटलैंड के दायरे में आने वाले इन गांवों की आभा को निखारा जा सके। इसके बाद मार्च 2021 तक इस संबंधी पूरी योजना बनाते हुए पंजाब सरकार को भेज दी जाएगी। डीएफओ डा. मोनिका देवी यादव ने सभी से जंगली जीवों की सुरक्षा में सहयोग देने के साथ कहा कि अगर कोई जंगली जानवर संकट में आता है या भटकने के बाद रिहायश वाले क्षेत्र में पहुंच जाता है, तो उसकी सूचना विभाग को दें। बैठक में पूर्व पार्षद हवेली कलां हरविदर सिंह सहित सरपंच मनमोहन सिंह आलमपुर, सरपंच कमल सिंह कटली, लखवीर सिंह पतियालां, मनप्रीत सिंह ख्वासपुरा, स्वर्ण सिंह बहादुरपुर व सरपंच चरणजीत सिंह भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी