बेरोजगारों की सुविधा के लिए जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो गठित

रूपनगर जिले अंदर पंजाब सरकार के घर घर रोजगार मिशन के तहत रोजगार कैंप एवं मेले लगाने के साथ साथ लोगों को विशेषकर युवाओं को हुन्नर प्रशिक्षण व स्व: रोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो का गठन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 06:13 PM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 06:13 PM (IST)
बेरोजगारों की सुविधा के लिए जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो गठित
बेरोजगारों की सुविधा के लिए जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो गठित

जागरण संवाददाता, रूपनगर : सरकार के घर-घर रोजगार के तहत रोजगार कैंप एवं मेले लगाने के साथ-साथ युवाओं को हुनर प्रशिक्षण व स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो का गठन किया गया है।

रोजगार जेनरेशन एवं ट्रे¨नग अफसर र¨वदरपाल ¨सह ने बताया कि गठित किया गया ब्यूरो आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। जिसमें आवेदक को विदेशों में नौकरियां दिलाने तथा उच्च शिक्षा संबंधी मार्गदर्शन करने के लिए एक स्पेशल सेल भी खोला जा रहा है। उन्होंने बताया कि डीसी डॉ. सुमित जारंगल के नेतृत्व में इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए लघु सचिवालय में आधुनिक सुविधाओं वाला दफ्तर भी बनाया जा रहा है। जिसके निर्माण का काम युद्ध स्तर पर जारी है। रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो एक आधुनिक प्लेटफार्म के रूप में काम करेगा जहां रोजगार की चाह रखने वालों को एक छत तले विदेशी रोजगार, हुनर प्रशिक्षण, स्वरोजगार जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी। जबकि ब्यूरो में रोजगार देने वाले व रोजगार की चाह रखने वाले आपस में मेल मिलाप, बातचीत एवं संपर्क कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा यहां पंजाब सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं सहित डेयरी विकास व पशुपालन से संबंधित नई योजनाओं, एससी बीसी से संबंधित योजनाओं, भारत सरकार द्वारा स्वरोजगार के लिए चलाई जाने वाली कर्ज योजनाओं के बारे भी जानकारी मिलेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि बेरोजगार प्रार्थियों को प्रभावी सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो के काम का समय भी बढ़ाया जा रहा है तथा बताया कि जिले के बेरोजगार युवक व युवतियां अपना नाम आनलाइन पंजीकृत कराते हुए रोजगार के अवसरों का लाभ उठा सकते हैं। जबकि पंजीकृत बेरोजगार युवक व युवतियां तक हर नई सूचना पहुंचाने के लिए व उनके साथ लगातार संपर्क बनाए रखने के लिए ब्यूरो द्वारा फेसबुक पेज भी बनाया गया है जबकि इसके अलावा वाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि नौकरी के इच्छुक बेरोजगार युवक व युवतियां मोबाइल नंबर 84371-66338 अथवा 98145-72643 पर मैसेज करते हुए संबंधित वाट्सएप ग्रुप के मेंबर भी बन सकते है,ं जिसके माध्यम से लगाए जाने वाले रोजगार मेलों तथा प्लेसमेंट कैंपों के बारे जानकारी मिल सकती है।

chat bot
आपका साथी