कोरोना से नंगल में दो बुजुर्गों की मौत, नए 23 केस आए पाजिटिव, 14 हुए स्वस्थ

जिले में कोरोना से दो मौतें हुई हैं। मरने वालों में नंगल का 65 साल का और 60 साल के बुजुर्ग शामिल हैं। 65 साल का बुजुर्ग 20 नवंबर को डीएमसी लुधियाना में पाजिटिव आया था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 11:59 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 11:59 PM (IST)
कोरोना से नंगल में दो बुजुर्गों की मौत, नए 23 केस आए पाजिटिव, 14 हुए स्वस्थ
कोरोना से नंगल में दो बुजुर्गों की मौत, नए 23 केस आए पाजिटिव, 14 हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता, रूपनगर : जिले में कोरोना से दो मौतें हुई हैं। मरने वालों में नंगल का 65 साल का और 60 साल के बुजुर्ग शामिल हैं। 65 साल का बुजुर्ग 20 नवंबर को डीएमसी लुधियाना में पाजिटिव आया था। उसे शुगर, हाइपर टेंशन की बीमारी थी। 60 साल का बुजुर्ग पाजिटिव आया था और पीजीआइ चंडीगढ़ में दाखिल था। उसे किडनी की जन्मजात बीमारी समेत अन्य बीमारियां भी थी।

रूपनगर की डीसी सोनाली गिरी ने बताया कि बुधवार तक जिले में कोरोना से 142 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अब तक 2799 लोग कोरोना पाजिटिव हो चुके हैं और 2484 लोग कोरोना की बीमारी से लड़कर निजात पा चुके हैं।

रूपनगर में पांच साल का बच्चा कोरोना पाजिटिव

जिले में बुधवार को 23 लोग नए कोरोना पाजिटिव आए हैं। 14 लोग कोरोना से मुक्त होकर स्वस्थ हुए हैं। नए पाजिटिव आए मरीजों में रूपनगर के दस केस हैं। नंगल के छह केस और भरतगढ़ के चार केस पाजिटिव आए हैं। आनंदपुर साहिब, चमकौर साहिब और नूरपुरबेदी में एक एक केस पाजिटिव आया है। सबसे कम आयु का कोरोना पाजिटिव बुधवार को रूपनगर में पांच साल का बच्चा आया है।

661 नए सेंपल लिए, 1273 की रिपोर्ट आना बाकी

जिले में बुधवार तक 74650 कोरोना के सेंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से 71253 सेंपल नेगेटिव आ चुके हैं। बुधवार को जिले में 661 नए कोरोना सेंपल एकत्र किए गए हैं। इनमें 635 सेंपल आरटीपीआर टेस्ट के लिए लेबोरेटरी भेजे गए हैं। 8 सेंपलों का ट्रूनेट टेस्ट किया गया और 18 के आरएटी टेस्ट किए गए हैं। जिले में 1273 टेस्टों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

chat bot
आपका साथी