सरकार अनुसूचित जाति की तरक्की में बन रही बाधक:

भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज की बैठक जिला प्रधान सत प्रकाश बैंस के नेतृत्व में प्रीत कालोनी में हुई। बैठक में देश भर में हो रहे दलितों पर अत्याचार तथा जनरल समाज द्वारा आरक्षण के विरोध संबंधी विचार विमर्श किया गया। सत प्रकाश बैंस ने कहा कि हमें दलितों पर अत्याचार करने वालों का विरोध करने के लिए संगठित होने की जरूरत है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Oct 2018 05:22 PM (IST) Updated:Mon, 08 Oct 2018 05:22 PM (IST)
सरकार अनुसूचित जाति की तरक्की में बन रही बाधक:
सरकार अनुसूचित जाति की तरक्की में बन रही बाधक:

जागरण संवाददाता, रूपनगर : भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज की बैठक जिला प्रधान सत प्रकाश बैंस के नेतृत्व में प्रीत कॉलोनी में हुई। बैठक में देश भर में हो रहे अनुसूचित जाति पर हो रहे अत्याचार को लेकर विमर्श किया गया। सत प्रकाश बैंस ने कहा कि हमें अनुसूचित जाति पर अत्याचार करने वालों का विरोध करने के लिए संगठित होने की जरूरत है। सरकार भी अनुसूचित जाति की तरक्की करने में बाधा उत्पन्न कर रही हैं। हमारे बच्चों के भविष्य के साथ खेल रही हैं। सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों के बच्चों को स्कालरशिप तथा पढ़ाई का खर्चा मिलता था उस पर रोक लगा दी है। इसके खिलाफ भी आवाज उठानी चाहिए। इस मौके सफाई कर्मचारी यूनियन नगर कौंसिल रूपनगर प्रधान शिमला रानी अपने साथियों सहित भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज संगठन में शामिल हुई। इस मौके प्रधान पंजाब भावाधस रा¨जदर ¨बदी तथा प्रचार मंत्री आदि धर्म समाज भारत शक्ति द्राविड़ ने भगवान वाल्मीकि जी के विचार अपनाने तथाअधिक से अधिक भगवान वाल्मीकि जी के सत्संग करवाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके चेयरमैन बलवीर ¨सह, गुलाब चंद सोनी, जगवीर ¨सह, कुलदीप बेगड़ा, सलीम पामा, सुनील कुमार, दीपक कुमार, संदीप कुमार, एडवोकेट शिव कुमार, एडवोकेट चरनजीत ¨सह घई, एडवोकेट गुरमेल गिल, पवन कुमार, राजेश कुमार, कुनिका अग्रिम राशि, शशि कला, राज रानी, गुन्ना, म¨हदर कुमार, संदीप कुमार, जसवीर ¨सह जस्सी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी