पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब प्रोजेक्ट पर चर्चा

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब ब्लॉक शिक्षा दफ्तर में पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश के प्राइमरी स्कू

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jan 2019 05:00 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2019 05:00 PM (IST)
पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब प्रोजेक्ट पर चर्चा
पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब प्रोजेक्ट पर चर्चा

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब

ब्लॉक शिक्षा दफ्तर में पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में छात्रों के शैक्षणिक स्तर को ऊपर उठाने के उद्देश्य के साथ शुरू किए गए पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रगति बैठक की गई। बैठक के दौरान बीपीईओ कमलजीत ¨सह भलड़ी ने कहा कि पढ़ो पंजाब प्रोजेक्ट का पोस्ट टेस्ट फरवरी में हो रहा है। सौ फीसद परिणाम देने के लिए समूह अध्यापक पूरी तनदेही के साथ जुट जाएं। इसके अलावा प्री-प्राइमरी कक्षाओं में दाखिले के लिए अध्यापक बड़े स्तर पर प्रयास करें। इसी प्रकार बिजली बिलों की नकल भी दफतर पहुंचाने के साथ-साथ स्मार्ट स्कूलों की नुहार बदली जाए। इस मौके पर दल¨वदर ¨सह सैनी, मनवीर ¨सह मावी, चरनदास, पंजा ¨सह, सोमारानी, दीदार ¨सह, बिहारी लाल, सु¨रदर ¨सह भटनागर, म¨नदर राणा, मनजीत सूद, हरप्रीत राजा, राजन हरीश, मनजीत राणा, कुलवंत ¨सह, चंद्रमोहन, सुनीता धीमान, वदना लटावा, गुरजीत कौर, नीरज वर्मा, रीना रानी सहित बड़ी संख्या में अध्यापक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी