रोटरी क्लब ने बांटे आठ हजार मास्क

रोटरी क्लब ने विश्व स्वास्थ्य दिवस को लेकर साप्ताहिक प्रोजेक्ट शुरू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 05:31 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 05:31 PM (IST)
रोटरी क्लब ने बांटे आठ हजार मास्क
रोटरी क्लब ने बांटे आठ हजार मास्क

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रोटरी क्लब ने विश्व स्वास्थ्य दिवस को लेकर साप्ताहिक प्रोजेक्ट शुरू किया है। इसके तहत हर सप्ताह एक दिन आम लोगों को स्वस्थ रहने के लिए जहां टिप्स दिए जाएंगे, वहीं लोगों को कोरोना से बचाव बारे जागरूक भी किया जाएगा। क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन गुरप्रीत सिंह की अध्यक्षता में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व जिला गवर्नर डा. आरएस परमार ने किया। प्रोजेक्ट की शुरुआत के बाद टीम ने लोगों को स्वस्थ रहने के लिए रोजाना सुबह -शाम सैर करने व फास्ट फूड से परहेज करने को प्रेरित किया। इसके अलावा कोरोना से बचाव के लिए टिप्स दिए।्र टीम ने दुकानों के साथ विभिन्न विभागों के दफ्तरों व ज्ञानी जैल सिंह नगर में लगी सब्जी मंडी व पंजाब एंड सिध बैंक में जाकर मास्क भी बांटे गए। टीम ने पूरा दिन शहर में आठ हजार लोगों को मास्क बांटे। इस मौके डा. आरएस परमार व प्रोजेक्ट के चेयरमैन डा. भीमसेन ने लोगों से कोरोना का टीका लगवाने की अपील भी की। क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन गुरप्रीत सिंह ने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत शहर में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर पांच हजार पोस्टर लगाने के साथ 20 हजार मास्क बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। क्लब के सचिव सुधीर शर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में मंडियों, लघु सचिवालय, जिला अदालतों, बैंक के अलावा शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में भी इस अभियान को चलाया जाएगा। इस मौके पूर्व अध्यक्ष डा, हेम किरण सहित एडवोकेट डीएस दयोल, नरिदर भोला, डा. एचएन शर्मा, संदीप तनेजा, सतीश वाही, ओपी मलहोत्रा, राजेश वर्मा, इंद्रप्रीत सिंह, डा. प्रभात कपलिश, जतिदर सिंह रीहल, हरसिमर सिंह सिट्टा व प्रमोद शर्मा भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी