भोग डाल गुरुद्वारा साहिब की आधारशिला रखी

संवाद सूत्र, मो¨रडा : मो¨रडा के निकटवर्ती गांव चलाकी में नगरवासियों के सहयोग के साथ पांच

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Aug 2018 06:01 PM (IST) Updated:Sun, 12 Aug 2018 06:01 PM (IST)
भोग डाल गुरुद्वारा साहिब की आधारशिला रखी
भोग डाल गुरुद्वारा साहिब की आधारशिला रखी

संवाद सूत्र, मो¨रडा : मो¨रडा के निकटवर्ती गांव चलाकी में नगरवासियों के सहयोग के साथ पांच प्यारों के नेतृत्व में नए गुरुद्वारा साहिब की आधारशिला रखी गई। इस मौके गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सुखमणि साहिब के पाठ के भोग डाले गए। जिसके उपरांत हेड ग्रंथी गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब ज्ञान हरपाल ¨सह ने कथा के साथ संगत को निहाल किया। इस मौके अमृतपाल कौर पत्नी कुलदीप ¨सह वासी होशियारपुर द्वारा अपने परिवार की याद में नए गुरुद्वारा साहिब के निर्माण के लिए अढ़ाई कनाल जमीन भी दान के रूप में दी गई तथा उनके ससुर पिता द्वारा भी गुरुद्वारा साहिब की इमारत के लिए एक ट्रक सीमेंट का देने की घोषणा की गई। इस मौके उन्हें गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गांव चलाकी द्वारा सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके एसजीपीसी सदस्य अजमेर ¨सह खेड़ा ने भी अपने विचार पेश किए। इस दौरान हरपाल ¨सह दातारपुर तथा पर¨वदर ¨सह चलाकी ने उपस्थित संगत का आभार जताया। इस मौके गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कोषाध्यक्ष दलजीत ¨सह चलाकी, करमजीत ¨सह, जगपाल ¨सह जग्गी, बाबा करम ¨सह नथमलपुर, हेडग्रंथी गुरुद्वारा शीशगंज साहिब मो¨रडा ज्ञानी संत ¨सह, सिटी प्रधान मेजर हरजीत ¨सह कंग, देहाती प्रधान जगराज ¨सह मानखेड़ी, द¨वदर ¨सह मझाल, हरचंद ¨सह डूमछेड़ी, किसान यूनियन के जिला प्रधान चरन ¨सह मूंडियां आदि सहित गांववासी उपस्थित थे। गुरसिखी का प्रचार करना जरूरी

इस मौके उन्होंने कहा कि जहां गुरुद्वारा साहिब की इमारतें का निर्माण करते हुए बड़े-बड़े निशान साहिब सजाए जाते हैं, वहीं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरसिखी के लिए प्रचार करना भी जरूरी है। क्योंकि युवा वर्ग को दिशा देने के लिए सिखी के प्रचार की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी