पूर्व सैनिकों ने लिया संकल्प, दुश्मन के दांत करेंगे खट्टे

संवाद सहयोगी, रूपनगर : महाराजा रणजीत ¨सह बाग में सेवानिवृत्त सैनिकों व सैनिकों की विधवाओं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 02:57 AM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 02:57 AM (IST)
पूर्व सैनिकों ने लिया संकल्प, दुश्मन के दांत करेंगे खट्टे
पूर्व सैनिकों ने लिया संकल्प, दुश्मन के दांत करेंगे खट्टे

संवाद सहयोगी, रूपनगर : महाराजा रणजीत ¨सह बाग में सेवानिवृत्त सैनिकों व सैनिकों की विधवाओं की समस्याओं पर विचार करने के लिए यूनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स-सर्विसमैन की जिला स्तरीय बैठक कर्नल दीदार ¨सह की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिले के सभी पांच ब्लॉकों के अध्यक्षों के साथ-साथ सेवानिवृत्त हो चुके सैनिक तथा सैनिक विधवाओं ने भाग लिया।

बैठक में सैनिकों की सबसे अहम मांग वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) पर गंभीरता से विचार करते हुए केंद्र सरकार से मांग की गई कि इस योजना को लागू करते वक्त जो त्रुटियां रह गई हैं, उन्हें जल्द दूर किया जाए। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने संकल्प लिया कि अगर आने वाले वक्त में पाकिस्तान या चीन के साथ जंग होती है तो फ्रंट के साथ जुड़ा हर पूर्व सैनिक भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा जोड़कर दुश्मन के खिलाफ मोर्चे पर जाएगा। बैठक में फ्रंट के पदाधिकारियों ने सरकार से सेवानिवृत्त सैनिकों व सैनिकों की विधवाओं की मांगों पर ध्यान देकर मंजूर करने की अपील की। इस मौके कर्नल दीदार ¨सह के अलावा ब्लाक अध्यक्ष हरपाल ¨सह संधू, संतोख ¨सह नंगल, कैप्टन दिलावर हुसेनपुर, कैप्टन सुरजीत ¨सह गढ़बागा, मेजर सेवा ¨सह ने भी विचार रखे। जिला महासचिव केवल ¨सह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी