आग लगने से 19 प्रवासी मजदूरों की झुग्गियां जलीं

संवाद सहयोगी, श्री आनंदपुर साहिब : गांव ढाहे में आग लगने से 19 मजदूरों की झुग्गियां जलकर र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Mar 2018 03:18 AM (IST) Updated:Wed, 07 Mar 2018 03:18 AM (IST)
आग लगने से 19 प्रवासी मजदूरों की झुग्गियां जलीं
आग लगने से 19 प्रवासी मजदूरों की झुग्गियां जलीं

संवाद सहयोगी, श्री आनंदपुर साहिब : गांव ढाहे में आग लगने से 19 मजदूरों की झुग्गियां जलकर राख हो गई। इससे उनका काफी नुकसान हो गया है। गनिमत यह रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार निकटवर्ती गांव ढाहे में माउंट कार्मल स्कूल के पीछे 19 मजदूर झुग्गियां बनाकर रहते हैं। इनमें आज सुबह लगभग 11 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते झुग्गियां जलकर राख हो गई। आग बुझाने के लिए आसपास के गांवो के युवकों ने काफी प्रयास किया लेकिन काबू नहीं पाया जा सका। हालांकि मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। जब तक नंगल से फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचती तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। लोगों ने बताया कि जब आग लगी उस समय झुग्गियों में रहने वाले अपने-अपने काम पर गए हुए थे। आग लगने की सूचना मिलते ही तहसीलदार आनंदपुर साहिब सु¨रदरपाल ¨सह व एसएचओ हरकीरत ¨सह घटनास्थल पर पहुंच गए। एसएचओ हरकीरत ¨सह ने बताया कि उन्हें आग लगने की सुचना मिल गई थी लेकिन जब तक वे घटना स्थल पर पहुंचे तब तक झुग्गियां जल चुकी थी लेकिन इस दुर्घटना में किसी का जानी नुकसान होने से बचाव हो गया है।

इन झुग्गियों में रहने वाले 19 मंजदूरों के परिवारों में से 11 परिवारों के सदस्य होली मनाने के लिए अपने अपने गांव गए हुए थे जबकि 9 परिवार इन झुग्गियों में रह रहे थे जो आग लगने के वक्त काम पर थे। इनमें से धीर पुत्र हरनाम ¨सह, जयराम पुत्र सोहन लाल, राम ¨सह पुत्र सोहन लाल, नत्थू लाल पुत्र सोहन लाल आदि ने बताया कि वे सभी गांव रसूला पट्टी बरेली (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं। बताया कि आग लगने के कारण परिवारों के मोटरसाइकिल, इनवर्टर, सिलेंडर, कपड़े व पैसे आदि जल गए हैं। क्षेत्रवासियों द्वारा पीड़ित लोगों की सहायता की जा रही है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से यहां 100 कंबल व राशन भेजा गया है।

मुआवजे के लिए रिपोर्ट बनाकर डीसी को भेजी

तहसीलदार नंगल डीपी पांडे ने बताया कि आग लगने के कराण दो मोटरसाइकिल, तीन-चार साईकिल, बड़ी मात्रा में कपड़े, बिस्तर, चार-पांच सिलेंडर, चार इनवर्टर तथा काफी पैसा जलकर राख हो गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है जबकि मुआवजे के लिए रिपोर्ट बनाकर डीसी गुरनीत तेज को भेज दी गई है।

chat bot
आपका साथी