रोइंग ट्रेनिंग सेंटर मोहाली शिफ्ट करने से रोष

रूपनगर रूपनगर में चल रही रोइंग अकादमी एवं प्रशिक्षण केंद्र को मोहाली तबदील किए जाने कारण रोइंग एसोसिएशन रूपनगर सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों विभिन्न गांवों की पंचायतों व रोइंग का प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों के अभिभावकों में रोष है। उल्लेखनीय है कि रूपनगर में चल रहे रोइंग प्रशिक्षण केंद्र एवं अकादमी में रूपनगर जिले सहित राज्य के विभिन्न जिलों के रोइंग खिलाड़ी यहां होस्टल में रहते हुए जहां रोइंग का इंडोर प्रशिक्षण हासिल कर रहे थे वहीं यहां की सतलुज झील के साफ सुथरे पानी में देश के सबसे बड़े आठ किलोमीटर लंबे ट्रैक में सुबह व शाम प्रशिक्षण भी ले रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 10:20 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 10:20 PM (IST)
रोइंग ट्रेनिंग सेंटर मोहाली शिफ्ट करने से रोष
रोइंग ट्रेनिंग सेंटर मोहाली शिफ्ट करने से रोष

संवाद सहयोगी, रूपनगर

रूपनगर में चल रही रोइंग अकादमी एवं प्रशिक्षण केंद्र को मोहाली तबदील किए जाने कारण रोइंग एसोसिएशन रूपनगर सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों, विभिन्न गांवों की पंचायतों व रोइंग का प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों के अभिभावकों में रोष है। उल्लेखनीय है कि रूपनगर में चल रहे रोइंग प्रशिक्षण केंद्र एवं अकादमी में रूपनगर जिले सहित राज्य के विभिन्न जिलों के रोइंग खिलाड़ी यहां होस्टल में रहते हुए जहां रोइंग का इंडोर प्रशिक्षण हासिल कर रहे थे, वहीं यहां की सतलुज झील के साफ सुथरे पानी में देश के सबसे बड़े आठ किलोमीटर लंबे ट्रैक में सुबह व शाम प्रशिक्षण भी ले रहे थे। विशेष बात यह कि एशिया में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों सहित रोइंग के विशेषज्ञ भी रूपनगर में चल रहे इस प्रशिक्षण केंद्र एवं अकादमी को केवल भारत का ही नहीं , बल्कि पूरे एशिया का पहली कतार का प्रशिक्षण केंद्र करार दिया है । पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ स्पो‌र्ट्स का यह केंद्र एवं सेंटर वर्ष 2015 से रूपनगर में चल रहा था, जिसमें प्रशिक्षण हासिल करने वाले अनेकों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषकर भोपाल, पूणे, पुडुचेरी के अलावा विश्वविद्यालय चीन में हुए अनेकों मुकाबलों में अपनी पहचान दर्ज करते हुए अनेकों पदक जीते हैं। अकादमी में रूपनगर के विभिन्न स्कूलों के 70 लड़के व लड़कियां प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं। रोइंग अकादमी को भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के तहत देश की सबसे बेहतर अकादमियों में गिना जाता है। प्रशिक्षण केंद्र व होस्टल को मोहाली तबदील किए जाने का विरोध करते रोईंग एसोसिएशन के अध्यक्ष दविदर सिंह जटाणा सहित प्रदेशाध्यक्ष मनिदर कौर विर्क, महासचिव एवं एशियन स्वर्ण पदक विजेता जसवीर सिंह गिल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पार्षद गुरमुख सिंह सैनी, महासचिव गुरमुख सिंह लौंगिया व हरविदर सिंह ने कहा कि रोइंग अकादमी एवं प्रशिक्षण केंद्र को होस्टल सहित दोबारा रूपनगर में ही तबदील किया जाए।

chat bot
आपका साथी