कुएं में गिरने से सेवानिवृत अध्यापक की मौत

नूरपुरबेदी ब्लॉक के गांव समीरोवाल में एक सेवानिवृत अध्यापक की गहरे कुएं में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जस¨वदर ¨सह वासी गांव समीरोवाल थाना नूरपुरबेदी जिला रूपनगर के रूप में हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jun 2018 10:35 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jun 2018 10:35 PM (IST)
कुएं में गिरने से सेवानिवृत अध्यापक की मौत
कुएं में गिरने से सेवानिवृत अध्यापक की मौत

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी

नूरपुरबेदी ब्लॉक के गांव समीरोवाल में एक सेवानिवृत अध्यापक की गहरे कुएं में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जस¨वदर ¨सह वासी गांव समीरोवाल थाना नूरपुरबेदी जिला रूपनगर के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस के पास दर्ज बयान में मृतक अध्यापक के पुत्र ज¨तदरपाल ¨सह वासी समीरोवाल ने बताया कि 12 जून को शाम करीब साढे छह बजे उसके पिता सेवानिवृत अध्यापक जस¨वदर ¨सह घर के पास रविदास भगत जी के गुरुद्वारा साहिब के निकट एक सूखे कुएं पर बैठे थे। जब वह वहां से उठने लगे तो अचानक पीछे की ओर गिर गए। कुएं की गहराई 50-52 फीट है। उनके गिरने की सूचना मिलते ही उन्हें गांववासियों के सहयोग के साथ बाहर निकाला गया तथा सरकारी अस्पताल ¨सहपुर में उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर धार 174 तहत कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करने के उपरांत उसके वारिसों के हवाले कर दिया है।

chat bot
आपका साथी