जीवन में करें नेक काम, मिलेगी प्रभु की कृपा

नंगल में जारी दिव्य सत्संग में राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी ने भक्तों का आध्यात्मिक मार्गदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Mar 2020 10:34 PM (IST) Updated:Sun, 08 Mar 2020 10:34 PM (IST)
जीवन में करें नेक काम, मिलेगी प्रभु की कृपा
जीवन में करें नेक काम, मिलेगी प्रभु की कृपा

जागरण संवाददाता, नंगल: लोक कल्याण के लिए शहर के इंदिरा नगर में कपिला बंधुओं के तत्वावधान में आयोजित दिव्य सत्संग रविवार को दूसरे दिन राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी ने भक्तों का आध्यात्मिक मार्गदर्शन किया। उन्होंने सभी को जीवन में नेक कर्म करते रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि भगवान त्रिकालदर्शी हैं। इसलिए कभी भी चतुराई के साथ जीवन यापन ना कर यह सोचकर समाज की बेहतरी में अपनी सेवाएं देनी चाहिए कि प्रभु हर समय हमारे हर कार्य पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन में सहयोग देना चाहिए, क्योंकि ऐसे कार्यक्रमों से ही हम समाज को संस्कारवान बना सकते हैं। पूज्य श्री ने संगत को धर्म कायरें से जुड़े रहने की बात कहते हुए कहा कि उन लोगों पर ही प्रभु की अपार कृपा बनी रहती है, जो निस्वार्थ भाव से समाज कल्याण में योगदान देने की भावना मन में संजोए रहते हैं। वहीं कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित हुई पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह की सुपुत्री दिव्य राणा कंवर, समाज सेवक इंद्र मोहन कपिला, ब्लॉक कांग्रेस नंगल के प्रधान संजय साहनी व वरुण देव मंदिर प्रबंध कमेटी के अनिल राणा ने प्रभु के नाम का सुमिरन किया। इसके अलावा जगतार सैनी, हरभजन सैनी, दीपक कुमार, जसबंत सिंह साका, दवेंद्र कुमार, जवाहार मार्केट से भारती शर्मा, प्रिंस ठेकेदार, देवेंद्र गाधी, रमन शर्मा, सोना राणा, ज्योति रानी, संतोष रानी, ममता रानी, आशा रानी, नीरजा रानी, नीरू व रेनू बाला सहित बड़ी संख्या में दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने चल रहे लंगर का अमृतपान किया।

chat bot
आपका साथी