बापू कुंभ दास की पुण्यतिथि पर गायकों ने संगत को किया निहाल

बापू कुंभ दास सेवा मिशन ने संत बापू कुंभ दास की 14वीं पुण्य तिथि पर बरसी मेला और भंडारे का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 10:19 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 06:11 AM (IST)
बापू कुंभ दास की पुण्यतिथि पर गायकों ने संगत को किया निहाल
बापू कुंभ दास की पुण्यतिथि पर गायकों ने संगत को किया निहाल

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: धन- धन बापू कुंभ दास डेरा बरारी (बालेवाल) में बापू कुंभ दास सेवा मिशन ने संत बापू कुंभ दास जी की 14वीं पुण्य तिथि पर बरसी मेला और भंडारे का आयोजन किया। इस मौके सबसे पहले 14 जनवरी से चल रहे लक्ष्मी यज्ञ का भोग समाजसेवी हरीश शर्मा ने डाला। मेले का उद्घाटन समाजसेवी और सर्जन डॉ. पीजेएस कंग ने किया। इस दौरान उन्होंने मिशन को 11 हजार रुपये की राशि भी प्रदान की। मेले के दौरान गायकों में निशु, ओंकार घई व हैपी शहबाज ने श्रोताओं को बांधे रखा। मेले के दौरान मंच संचालन की भूमिका मोनू मूसापुरी ने निभाई। इस मौके प्रबंधक कमेटी ने मेहमानों और कलाकरों को सम्मानित भी किया। इस दौरान जस्सी बलाचोरिया, डॉ. धर्मेंद्र गोनी, डॉ. दिनेश हल्लण, नंबरदार वरिदर बालेवाल, एडवोकेट गगनदीप शर्मा बसाली, अमरचंद, मास्टर दविद्र बालेवाल सहित दिलबाग असमानपुर भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी