गणतंत्र दिवस पर राणा केपी फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

प्टी कमिश्नर रूपनगर डॉ.सुमीत जारंगल ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते बताया कि नेहरू स्टेडियम में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मौके करवाए जा रहे जिला स्तरीय समागम के दौरान पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी ¨सह मुख्य मेहमान के रूप में शामिल होंगे व राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके उपरांत वह पंजाब पुलिस, होम गार्ड सहित अलग-अलग स्कूलों, कॉलेजों और एनसीसी के कैडेट्स द्वारा शानदार मार्च पास्ट से सलामी लेंगे और परेड का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि परेड में पंजाब पुलिस की 2 टुकड़ियां, अलग-अलग स्कूलों की टुकड़ियां और रेडक्रॉस व एनसीसी की टुकड़ियां हिस्सा लेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 05:18 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 05:18 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर राणा केपी फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
गणतंत्र दिवस पर राणा केपी फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

जागरण संवाददाता, रूपनगर: डिप्टी कमिश्नर रूपनगर डॉ. सुमीत जारंगल ने मीडिया को बताया कि नेहरू स्टेडियम में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर करवाए जा रहे जिला स्तरीय समागम के दौरान पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी ¨सह मुख्य मेहमान के रूप में शामिल होंगे व राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके बाद वह पंजाब पुलिस, होम गार्ड सहित अलग-अलग स्कूलों, कॉलेजों और एनसीसी के कैडेट्स द्वारा शानदार मार्च पास्ट से सलामी लेंगे और परेड का निरीक्षण करेंगे।

उन्होंने बताया कि परेड में पंजाब पुलिस की 2 टुकड़ियां, अलग-अलग स्कूलों की टुकड़ियां और रेडक्रॉस व एनसीसी की टुकड़ियां हिस्सा लेंगी। इस मौके पर अलग-अलग विभागों द्वारा विकास को दर्शाती झांकियां भी निकाली जाएंगी। इस समागम के दौरान अलग अलग क्षेत्रों में शानदार कारगुजारी दिखाने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा जिला रेडक्रॉस द्वारा जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें भी वितरित की जाएंगी।

डॉ. सुमीत ने कहा कि 26 जनवरी का दिन एक एतिहासिक दिन है। क्योंकि इस दिन देश का संविधान लागू हुआ था। इसमें देश के सभी नागरिकों को समानता के अधिकार दिए गए थे। उन्होंने जिले समूह विभागों के अधिकारियों को देश के गौरव के प्रतीक गणतंत्र दिवस समागम को पूरी देशभक्ति की भावना के साथ मनाने के लिए कहा।

chat bot
आपका साथी