यूथ स्पोटर्स क्लब को दी एक लाख की ग्रांट

खेलें तंदुरुस्त शरीर के साथ मानसिक विकास के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण हैं। नौजवानों को खेल में उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 03:41 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 04:06 PM (IST)
यूथ स्पोटर्स क्लब को दी एक लाख की ग्रांट
यूथ स्पोटर्स क्लब को दी एक लाख की ग्रांट

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: खेलें तंदुरुस्त शरीर के साथ मानसिक विकास के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण हैं। नौजवानों को खेल में उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए। यह बातें महाराजा रणजीत सिंह यूथ स्पोटर्स क्लब रामपुर के आयोजित वालीबाल टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों के साथ जान पहचान के दौरान पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने कहीं। राणा केपी सिंह ने कहा कि खेलें नौजवानों को नशों से दूर रख कर शारीरिक तंदुरुस्ती, मानसिक विकास और समय के साथी बनाने में बड़ा योगदान डालती हैं। इस दौरान उन्होंने क्लब को एक लाख रुपए की ग्रांट देने का एलान किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में ऐसे क्लब जिनकी तरफ से खेल मुकाबले आयोजित करवाए जा रहे हैं, वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान खेल मैदानों से रौनक गायब हो गई थी। अब हालात बदल गए हैं और नौजवान कोविड की सावधानियां अपना कर खेल मैदानों में लौट आए हैं। राणा केपी ने कहा कि गुरु साहिबान भी खेलों के प्रति नौजवानों को उत्साहित करते थे और हमें उनकी परंपरा और दिखाए मार्ग पर चल कर स्वस्थ समाज का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने नौजवानों को खेल प्रति उत्साहित करने के लिए खेल मैदानों का निर्माण और जिम स्थापित करवाए हैं। खेल क्लबों को उत्साहित करने के लिए ग्राट भी दी जा रही हैं। राणा केपी सिंह ने कहा कि रामपुर गांव के विकास के लिए जो भी कार्य उनके ध्यान में लाए गए हैं, वह सभी जल्द मुकम्मल करवाए जाएंगे। गांव में रहते विकास कार्य पूरे करने के लिए हम पूरी तरह वचनबद्ध हैं। इस मौके जिला योजना कमेटी के चेयरमैन रमेश चंद्र दसग्राईं, पीआरटीसी के डायरेक्टर कमलदेव जोशी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के प्रधान प्रेम सिंह बासोवाल, राम सिंह राणा, क्लब अधिकारी अनिल कमुार, अनिल शर्मा, हरजोत सिंह, जसपाल सिंह, प्रिस, पूर्व समिति मेंबर रत्न चंद, नरोतम सिंह व कुलदीप शर्मा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी