रूपनगर में तेज आंधी का कहर, पेड़ गिरे

शुक्रवार सायं सवा चार बजे अचानक चली तेज आंधी ने राहगीरों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jun 2018 09:48 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jun 2018 09:48 PM (IST)
रूपनगर में तेज आंधी का कहर,  पेड़ गिरे
रूपनगर में तेज आंधी का कहर, पेड़ गिरे

जागरण संवाददाता, रूपनगर

शुक्रवार सायं सवा चार बजे अचानक चली तेज आंधी ने राहगीरों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। रूपनगर शहर में ही कॉलेज रोड समेत इलाके में कई पेड़ गिर गए। इनमें से कई पेड़ तो पहले ही दयनीय हालत में थे। उधर, आनंदपुर साहिब में छह पेड़ आंधी के दौरान गिरे हैं। इनमें अगमपुर के पेट्रोल पंप के पास तथा अन्य गांवों में पेड़ गिरे हैं, लेकिन जानी नुकसान की सूचना नहीं है। जैसे ही तेज आंधी के साथ धूल उड़नी शुरू हुई तो सड़कों पर जा रहे दोपहिया वाहन चालकों को सड़क किनारे रुकना पड़ा, क्योंकि मिट्टी सीधे आंखों में पड़कर आंखों को बंद कर रही थी। वहीं, एकदम छाए काले घने बादलों के कारण सड़कों पर विजीबिलिटी भी कम हो गई और अंधेरा छा गया। कार चालकों को गाड़ियों की लाइटें जानी पड़ी। उधर, तेज आंधी से कई दुकानों के फ्लैक्स बोर्ड उड़ गए। श्रीराम लीला ग्राउंड के पास मो¨रडा साइकिल के महंगे एलइडी फ्लैक्स टूटकर नीचे गिर गए। वहीं, कई अन्य दुकानों के फ्लैक्स तथा बोर्ड उड़ गए। तेज आंधी के बीच हल्की बारिश भी हुई। किक्कर के नीचे आने से बची कार कॉलेज रोड पर जिला लाइब्रेरी के बाहर किक्कर का पेड़ कई महीनों से सड़क की तरफ झुका हुआ था, लेकिन वन विभाग ने पेड़ को हटाने या संभालने के लिए कुछ नहीं किया। शुक्रवार सायं तेज आंधी में ये पेड़ सड़क पर आ गिरा। एक गाड़ी पेड़ गिरने के वक्त मौके से गुजरी, लेकिन चंद सेकेंड का अंतर पड़ने से कार चालक बच गया। पेड़ गिरने के कारण कॉलेज रोड पर करीब आंधा घंटा ट्रैफिक जाम रहा। लोगों को दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करना पड़ा। बिजली गुल

जैसे ही आंधी तेज हुई, बिजली भी गुल हो गई। सायं सवा चार से लेकर समाचार लिखे जाने तक (सात बजे तक) बिजली सप्लाई चालू नहीं हो पाई थी।

chat bot
आपका साथी