किसानी बचाओ साइकिल यात्रा संपन्न

रूपनगर रूपनगर साइकिलिंग क्लब की गुरप्रीत सिंह हीरा व इंद्रपाल सिंह राजू सत्याल के नेतृत्व में किसानी बचाओ व ग्रामीण सभ्याचार बचाओ 525 किलोमीटर लंबी पंजाब साइकिल यात्रा रूपनगर पहुंचने के बाद सफलतापूर्व समाप्त हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:29 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:12 AM (IST)
किसानी बचाओ साइकिल यात्रा संपन्न
किसानी बचाओ साइकिल यात्रा संपन्न

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर साइकिलिंग क्लब की गुरप्रीत सिंह हीरा व इंद्रपाल सिंह राजू सत्याल के नेतृत्व में किसानी बचाओ व ग्रामीण सभ्याचार बचाओ 525 किलोमीटर लंबी पंजाब साइकिल यात्रा रूपनगर पहुंचने के बाद सफलतापूर्व समाप्त हो गई। इस मौके इंद्रपाल सिंह राजू सत्याल ने बताया कि 24 सितंबर को रूपनगर से इस यात्रा को शुरू किया गया था। इसके बाद आनंदपुर साहिब, नंगल, ऊना, तलवाड़ा, गुरदासपुर, करतारपुर कॉरीडोर, डेरा बाबा नानक, श्री दरबार साहिब अमृतसर, करतारपुर, आदमपुर व, गढ़शंकर का चक्कर लगाते हुए रूपनगर पहुंच 525 किलोमीटर की इस यात्रा की समाप्ति की गई है। उन्होंने बताया कि इस साइकिल यात्रा के उद्देश्य को पड़ोसी राज्य हिमाचल सहित अन्य शहरों के जागरूक शहरियों ने सोशल मीडिया के विभिन्न साधनों के माध्यम से समर्थन दिया है, जोकि गर्व का विषय है।

यात्रा के दौरान पंजाब के विभिन्न शहरों में उन्होंने अनेकों स्थलों पर होने वाले किसान धरनों में उपस्थिति दर्ज करवाते हुए जनहित के संघर्ष को अपना समर्थन भी दिया है। सत्याल ने बताया कि अगर केंद्र सरकार अपने जन विरोधी, किसान, मजदूर व व्यापारी विरोधी फैसलों से पीछे नहीं हटी, तो वह अपने साथियों सहित अक्टूबर माह के पहले सप्ताह दौरान दिल्ली की तरफ कूच करेंगे। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान विभिन्न शहरों में इस साइकिल यात्रा का स्वागत अमन सिद्धू गढ़शंकर सहित कुलदीप पुरेवाल गुरदासपुर, डॉ. शिवराज सिंह ढिल्लों, अमनदीप सिंह जालंधर, सिमरनजीत सिंह रक्कड़, धरमिदर सिंह भंगू, लेक्चरर सुखदेव सिंह चमकौर साहिब, जसवीर सिंह तलवाड़ा, हरविदर सिंह फतेहाबाद, चमकौर सिंह बरनाला, हरजिदर सिंह अनूपगढ़ तथा रमनप्रीत सिंह आदि ने किया।

chat bot
आपका साथी