तेज बारिश से बिजली लाइन का टावर गिरा

घनौली हिमाचल प्रदेश में हुई तेज बारिश के कारण सरसा नदी में फिर तेज बहाव से पानी आ गया, जिस दौरान थर्मल प्लांट से जाडला जाने वाली बिजली लाइन का टावर गिर गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Aug 2018 10:06 PM (IST) Updated:Sat, 18 Aug 2018 10:06 PM (IST)
तेज बारिश से बिजली लाइन का टावर गिरा
तेज बारिश से बिजली लाइन का टावर गिरा

संवाद सूत्र, घनौली

हिमाचल प्रदेश में हुई तेज बारिश के कारण सरसा नदी में फिर तेज बहाव से पानी आ गया, जिस दौरान थर्मल प्लांट से जाडला जाने वाली बिजली लाइन का टावर गिर गया। टावर गिरने के उपरांत जब धमाकों के साथ तारें धरती पर गिरी तो गांव आसपुर के वासी सहम गए। गांव आसपुर के सरपंच गुरमीत ¨सह तथा गांव अवानकोट के पूर्व सरपंच गुरचरन ¨सह के बेटे गु¨रदर ¨सह ने बताया कि उन्होंने टावर गिरने के बाद पुलिस चौकी भरतगढ़ को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर चौकी इंचार्ज गुरमुख ¨सह अपनी पुलिस पार्टी सहित पहुंचे तथा विभाग के अधिकारियों को बुला कर बिजली सप्लाई बंद करवाई। संबंधित विभाग के एक्सईएन गुरमीत ¨सह, एसडीओ नितिश शर्मा तथा जेई अशोक कुमार ने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच कर बिजली की सप्लाई बंद करवाई तथा अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी