दस कैंप लगाकर निपटाई 530 शिकायतों

जिले के अंदर जिला पुलिस ने पुलिस एट डोर स्टैप योजना का आगाज किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 10:39 PM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 10:39 PM (IST)
दस कैंप लगाकर निपटाई 530 शिकायतों
दस कैंप लगाकर निपटाई 530 शिकायतों

संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिले के अंदर जिला पुलिस ने पुलिस एट डोर स्टैप योजना का आगाज किया। इस योजना का विधिवत उद्घाटन स्थानीय सिटी पुलिस स्टेशन में जिला पुलिस प्रमुख स्वप्न शर्मा ने किया। इस मौके उन्होंने कहा कि विभिन्न समस्याओं से परेशान अथवा छोटे छोटे झगड़ों में उलझे लोग न्याय पाने का विचार लेकर जिले के विभिन्न थानों व चौकियों में शिकायतें करते रहते हैं ,जोकि उनका अधिकार भी है। उन्होंने कहा कि शिकायतें इतनी अधिक हो जाती हैं कि उनका एकदम निपटारा करना काफी कठिन हो जाता है। उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतों का जल्द निपटारा करने के उद्देश्य से जिले के अंदर अब पुलिस एट डोर स्टैप योजना का आगाज किया गया है। उन्होंने बताया कि रविवार को जिलेभर के थानों व डीएसपी के दफ्तर में कुल दस कैंप लगाए । इसमें कुल 600 शिकायतों को निपटारे लिए सूचीबद्ध किया गया ,जिनमें से 530 शिकायतों का निपटारा किया गया। इन कैंपों में लगभग चार हजार लोग शामिल हुए। उन्होंने दावा किया कि इस योजना के आधार पर लोगों का पुलिस में जहां विश्वास बढ़ेगा, वहीं छोटे झगड़ों व अपराधों का सौहार्दपूर्ण वातावरण में निपटारा भी संभव हो सकेगा। विभिन्न थानों में लगाए जाने वाले इन कैंपों में पुलिस की ओर से मैत्रीपूर्ण माहौल उपलब्ध करवाया गया, जबकि दोनों पक्षों से आने वाले लोगों के लिए स्नैक्स व दोपहर के भोजन की व्यवस्था अलग से की गई। लगभग हर कैंप में शिकायतों का निपटारा दोनों पक्षों में दोस्ताना माहौल में बैठाते हुए दोनों की सहमति से करवाया गया। उनके अनुसार इस काम को सफल बनाने में पंचायती राज संस्थाओं का भी योगदान विशेष रूप से लिया गया था। इसी प्रकार के कैंप आनंदपुर साहिब के थाने व चमकौर साहिब में भी लगाए गए।

chat bot
आपका साथी