पर्यावरण संरक्षण के लिए औषधीय गुणों वाले 30 पौधे रोपित किए

शिवालिक यूथ क्लब नया नंगल तथा मानव कल्याण समिति ने अपने पौधारोपण अभियान को जारी रखते हुए गांव माणकपुर में पौधारोपण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 05:10 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 05:10 PM (IST)
पर्यावरण संरक्षण के लिए औषधीय गुणों वाले 30 पौधे रोपित किए
पर्यावरण संरक्षण के लिए औषधीय गुणों वाले 30 पौधे रोपित किए

जागरण संवाददाता, नंगल: शिवालिक यूथ क्लब नया नंगल तथा मानव कल्याण समिति ने अपने पौधारोपण अभियान को जारी रखते हुए गांव माणकपुर में पौधारोपण किया। क्लब के सदस्यों ने गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल में औषधीय गुणों वाले 30 पौधे रोपित कर वातावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया है। इस मौके पर पार्षद दीपक नंदा व पार्षद सुनील शर्मा ने बताया कि औषधीय, फलदार व छायादार पौधे नीम, आम व सीट्रिक प्लांट आदि के पौधे रोपित किए जाने का कार्य वर्षा ऋतु में भी जारी रखा जाएगा।

उन्होंने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग के चलते वर्तमान समय में अधिक से अधिक पौधारोपण करना बहुत जरूरी है। हर व्यक्ति कम से कम पांच पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान अवश्य दे। इस मौके पर गांव के सरपंच ज्ञान चंद, मोहन कपूर, कुशमा रानी, पवन कुमारी, ममता , कुलविदर, उर्मिला, राधा आदि ने भी पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अभियान में सहयोग जारी रखने का संकल्प दोहराया।

chat bot
आपका साथी