जीवन में जितना प्रभु का भजन करेंगे, उतने ही मुक्ति के द्वार खुलेंगे

निकटवर्ती श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां ऊना में चल रहा दिव्य समागम आठवें दिन भी भक्तिमय वातावरण में जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 11:37 PM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 11:37 PM (IST)
जीवन में जितना प्रभु का भजन करेंगे, उतने ही मुक्ति  के द्वार खुलेंगे
जीवन में जितना प्रभु का भजन करेंगे, उतने ही मुक्ति के द्वार खुलेंगे

जागरण संवाददाता, नंगल

निकटवर्ती श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां ऊना में चल रहा दिव्य समागम आठवें दिन भी भक्तिमय वातावरण में जारी रहा। राष्ट्र संत बाबा बाल जी की अध्यक्षता में जारी समागम में आचार्य गौरव कृष्ण शास्त्री ने वेद ग्रंथों के प्रेरणा प्रसंगों से मार्गदर्शन करते हुए कहा कि प्रभु ने हमें यह जीवन भजन करने के लिए दिया है और जितना भजन हम करेंगे, उतने ही मुक्ति के द्वार खुलेंगे। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित हुए पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह व सांसद मनीष तिवारी ने भी आश्रम में नतमस्तक होते हुए संतजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने बाबा बाल जी के धर्म मार्ग के लिए किए जा रहे कार्यों को सराहनीय बताते हुए कहा कि सभी भक्तों को कार्यक्रम के दौरान बताए उपदेशों को कर्म रूप से अपनाना चाहिए। राष्ट्र संत बाबा बाल जी भी ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान को श्रद्धा अनुसार कुछ न कुछ अर्पण जरूर करना चाहिए, क्योंकि भगवान को अर्पित करने पर एक हजार गुणा फल मिलता है। दान की प्रथा बहुत ही पुरानी है और दान-दक्षिणा में कभी भी अभिमान नहीं होना चाहिए। भागवत कथा के दौरान भगवान श्री कृष्ण का जन्म बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। वृंदावन से आए कलाकारों की प्रस्तुत की गई रास लीला आकर्षण का केंद्र बनी रही। कार्यक्रम में स्वामी माधवानंद, कैलाश गौतम, इंद्रमोहन कपिला, राज रानी, शाम लाल, कार्तिका, सुरेश कुमार, लघु उद्योग पंजाब के डायरेक्टर पवन दीवान, ब्लॅाक कांग्रेस नंगल के प्रधान संजय साहनी, दीपक नंदा इनके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय उपप्रधान अविनाश राय खन्ना तथा हिमाचल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, विजय पुरी, पवन जगोता आदि सहित भाजपा के पदाधिकारियों ने बाबा जी के आश्रम में नतमस्तक होते हुए लोक कल्याण की कामना की। 13 फरवरी तक चलने वाले कार्यक्रम में दूर-दराज से सैलाब के रूप में पहुंचे भक्तजनों के लिए लगातार आश्रम में लंगर सेवा जारी है।

chat bot
आपका साथी