सीवरेज सुविधा की मांग के लिए मरणव्रत शुरू करेगी एक पहल वेलफेयर सोसायटी फोटो 22 एनजीएल 02, 03 में है।

शहर के वार्ड नंबर एक के लोअर हिल व्यू एनक्लेव कथा गाव तलवाड़ा व बरमला की नई आबादी में सीवरेज सुविधा न होने के कारण अब एक पहल वेलफेयर सोसायटी जल्द ही मरणव्रत शुरू करने जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 05:13 PM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 05:13 PM (IST)
सीवरेज सुविधा की मांग के लिए मरणव्रत शुरू करेगी 
एक पहल वेलफेयर सोसायटी 
फोटो 22 एनजीएल 02, 03 में है।
सीवरेज सुविधा की मांग के लिए मरणव्रत शुरू करेगी एक पहल वेलफेयर सोसायटी फोटो 22 एनजीएल 02, 03 में है।

जागरण संवाददाता, नंगल: शहर के वार्ड नंबर एक के लोअर हिल व्यू एनक्लेव कथा गाव तलवाड़ा व बरमला की नई आबादी में सीवरेज सुविधा न होने के कारण अब एक पहल वेलफेयर सोसायटी जल्द ही मरणव्रत शुरू करने जा रही है। सोसायटी के महिला विंग की प्रधान सपना चंदेल ने कहा कि करीब तीन माह पहले सोसाइटी ने बाकायदा भूख हड़ताल रख कर लोगों की इस विकट समस्या के समाधान की माग उठाई थी, लेकिन नगर प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर एक माह के अंदर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाट का काम शुरू करवाने का आश्वासन देकर संघर्ष तो खत्म करवा दिया, इसके बाद आज तक काम शुरू नहीं हो पाया है। नगर प्रशासन सीवरेज के लिए माग उठा रहे लोगों को राहत दिलाने के बजाय झूठ बोलकर गुमराह कर रहा है। घरों के आसपास गंदगी बरकरार है। घरों से निकलने वाला गंदा पानी भी कहीं ना कहीं जाकर दरिया की तरफ ही मिल रहा है। इन हालातों के मद्देनजर अब मरणव्रत के संघर्ष की तैयारी शुरू की गई है ताकि करीब 135 घरों को सीवरेज सुविधा से जोड़ा जा सके।

इस मौके पर नागरिकों ने बताया कि घरों के आसपास जमा हो चुके गंदे पानी की वजह से परेशानी बढ़ चुकी है। किसी भी समय बीमारी फैल सकती है। ऐसे में जल्द सीवरेज सुविधा व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाट लगाने का काम शुरू करना चाहिए। इस दौरान सोसायटी की सदस्य रिक्की शर्मा, सुरजीत कौर, केसरी देवी, गुरबख्शो देवी, महात्मा हिमागी बाई, महात्मा तपस्विनी बाई, डीपी चंदेल, संदीप चंदेल, प्रवीन दत्ता, धर्मपाल व अनिल कुमार शर्मा आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी