डीए की किश्तें जल्द जारी करे प्रदेश सरकार : राणा

नंगल में पंजाब पेंशनर्स यूनियन ने बैठक में पंजाब सरकार से डीए की किश्तों का जल्द बकाया मांगा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 04:30 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 04:30 PM (IST)
डीए की किश्तें जल्द जारी करे प्रदेश सरकार : राणा
डीए की किश्तें जल्द जारी करे प्रदेश सरकार : राणा

जागरण संवाददाता, नंगल

नंगल में पंजाब पेंशनर्स यूनियन ने बैठक में पंजाब सरकार से डीए की किश्तों का जल्द बकाया मांगा है। मंगलवार को मुख्तियार चंद की प्रधानगी में हुई बैठक में गुरबचन सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार डीए कि किश्तों का जल्द भुगतान कर रोडवेज में ड्राइवर, कंडक्टर व वर्कशॉप में मिस्त्रियों के पदों को भी जल्द भरे। इस मौके देवेंद्र पाल सिंह नंगली ने रसोई गैस के सिलेंडरों की कीमत में वृद्धि को अन्यायपूर्ण बताते हुए बिजली की दरों में भी किए गए इजाफे के प्रति रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन घरेलू वस्तुओं की कीमतों में इजाफा नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि पहले ही महंगाई ने आम लोगों का जीना दूभर कर रखा है। गुरनाम सिंह ने भी बढ़ती जा रही महंगाई पर चिंता जताई। बैठक में संगरूर के लोंगोवाल में स्कूली छात्रों की हुई दर्दनाक मौत पर भी मौन रखा गया। बैठक के दौरान सफाई सेवक चमन लाल की बीमारी के कारण हुई मृत्यु पर भी शोक जताया गया। बैठक में जितेंद्र सिंह सोहल, जमीत सिंह, रणजीत सिंह, एसआई रंजीत सिंह, करनैल सिंह, सुरेंद्र सिंह, महंगा सिंह, सुरजीत सिंह, तरसेम सिंह, चरण सिंह, पूर्ण मिस्त्री, सुरेंद्र कुमार, रोशन लाल, वेद व्यास, बाबू तीर्थ राम, मलकीत सिंह, नसीब सिंह, शेर सिंह आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी