अब पासपोर्ट बनवाने और रिन्यू करवाने के लिए चंडीगढ़ जाने की जरूरत नहीं

रूपनगर अब रूपनगर समेत आसपास के जिलों के लोगों को चंडीगढ़ पासपोर्ट बनवाने के लिए जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। खासकर रूपनगर से 46 किलोमीटर का लंबा सफर तय नहीं पड़ेगा और रूपनगर में ही पासपोर्ट बनवाने व रिन्यू करवाने की सुविधा मिलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 09:56 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 09:56 PM (IST)
अब पासपोर्ट बनवाने और रिन्यू करवाने के लिए  चंडीगढ़ जाने की जरूरत नहीं
अब पासपोर्ट बनवाने और रिन्यू करवाने के लिए चंडीगढ़ जाने की जरूरत नहीं

जागरण संवाददाता, रूपनगर

अब रूपनगर समेत आसपास के जिलों के लोगों को चंडीगढ़ पासपोर्ट बनवाने के लिए जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। खासकर रूपनगर से 46 किलोमीटर का लंबा सफर तय नहीं पड़ेगा और रूपनगर में ही पासपोर्ट बनवाने व रिन्यू करवाने की सुविधा मिलेगी। लोकसभा सदस्य प्रो.प्रेम ¨सह चंदूमाजरा ने रूपनगर में शनिवार को डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र का लोकार्पण किया। उद्घाटन समारोह में रूपनगर के विधायक अमरजीत ¨सह संदोआ भी शामिल हुए। लोकसभा सदस्य प्रो.प्रेम ¨सह चंदूमाजरा ने बताया कि भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा पूरे देश के लोकसभा हलकों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं, जिसके तहत अब तक 327 पासपोर्ट सेवा केंद्र खुल चुके हैं और आज 328 वां केंद्र खोला गया है। पंजाब में 12 पासपोर्ट सेवा केंद्र खोल जा रहे हैं। उनके लोकसभा हलके में तीन सेवा केंद्रों में अब रूपनगर के बाद नवांशहर और मोहाली में जल्द सेवा केंद्र खोले जाएंगे, क्योंकि पहले चंडीगढ़ पासपोर्ट दफ्तर जाने के लिए लोगों का पैसा और समय दोनों बर्बाद होते थे। अब केंद्र सरकार घर घर पासपोर्ट पहुंचाने की जिम्मेदारी ले ली है। रूपनगर में खुले सेवा केंद्र का फायदा रूपनगर के साथ लगते जिलों को भी होगा। प्रो.चंदूमाजरा ने दावा किया कि आनंदपुर साहिब, रूपनगर तथा कुराली रेलवे स्टेशनों के दोनों तरफ प्लेटफार्म और पार करने के लिए सीढि़यां लगाई जाने की मांग केंद्रीय रेलमंत्री ने मान ली हैं। तीन दिन के अंदर जारी होगा पासपोर्ट चंडीगढ़ रिजनल पासपोर्ट दफ्तर अधिकारी शिवास कविराज ने पासपोर्ट दफ्तर में होने वाले कामकाज के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सेवा केंद्र में ऑनलाइन आवेदन के बाद समय लेकर नए पासपोर्ट बनाए जा सकते हैं और रिन्यू करवाए जा सकते हैं। पुलिस वेरीफिकेशन हो जाने के बाद तीन दिन के अंदर पासपोर्ट जारी कर दिया जाएगा। पहले चरण के तहत रोजाना 5 आवेदनकर्ताओं को समय दिया जाएगा, जिसको बाद में बढ़ाकर 100 किया जाएगा। अगले तीन हफ्ते तक का समय आन लाइन बुक हो चुका है। अगर पासपोर्ट में कोई भी तब्दीली करनी है तो उसके लिए चंडीगढ़ ही जाना पड़ेगा। देश के आठ करोड़ लोगों को अब तक पासपोर्ट जारी किए जा चुके हैं जबकि 127 करोड़ इस सुविधा से वंचित हैं। 2018 में देश में सात लाख पासपोर्ट जारी किए गए थे। ये भी रहे मौजूद समारोह में एसडीएम रूपनगर हरजोत कौर, डीएसपी गुर¨वदर ¨सह, चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार, भाजपा के जिला प्रधान ज¨तदर अठवाल, नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान परमजीत ¨सह माक्कड़, भाजपा मंडल प्रधान राजेश्वर जैन, एडवोकेट रमित केहर, रचना लांबा, हर¨मदरपाल वालिया, रमन ¨जदल, करनैल ¨सह तंबड़, गुरमुख ¨सह सैनी, कुलवंत ¨सह, ललित सन्नी वर्मा, इंद्रपाल चड्ढा, बृज मोहन चोपड़ा, पल¨वदर कौर रानी, राजू थली आदि मौजूद थे। वही रूपनगर के विधायक अमरजीत ¨सह संदोआ ने कहा कि पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का प्रोजेक्ट केंद्र सरकार का प्रोजेक्ट है और वो ये केंद्र खोलने के लिए प्रो.चंदूमाजरा और केंद्र सरकार के आभारी हैं

chat bot
आपका साथी