सांप के काटने से नौजवान की मौत

मो¨रडा मो¨रडा में एक व्यक्ति की सांप के डंसने के कारण मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान रा¨जदर ¨सह पुत्र गुरनाम ¨सह वासी वार्ड नंबर आठ मो¨रडा के रूप में हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 10:14 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 10:14 PM (IST)
सांप के काटने से नौजवान की मौत
सांप के काटने से नौजवान की मौत

संवाद सूत्र, मो¨रडा

मो¨रडा में एक व्यक्ति की सांप के डंसने के कारण मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान रा¨जदर ¨सह पुत्र गुरनाम ¨सह वासी वार्ड नंबर आठ मो¨रडा के रूप में हुई है। इस संबंधी प्राप्त जानकारी के अनुसार रा¨जदर ¨सह ड्राइक्लीन की दुकान पर काम करता था। वह करीब एक माह पहले दुकान के पीछे गोदाम में कुछ सामान लेने के लिए गया था। जब वह गोदाम में गया तो वहां बैठे दो सांपों ने उसे डंस लिया। इसके उपरांत उसे तुरंत मो¨रडा के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। यहां डॉक्टरों ने रा¨जदर ¨सह की गंभीर हालत के मद्देनजर उसे पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पीजीआइ चंडीगढ़ में उपचार के उपरांत वह ठीक हो गया तथा वह अपने घर आ गया था। इसके कुछ दिन बाद शारीरिक रूप कमजोरी के कारण उसकी कमर में दर्द होना शुरू हो गया तथा वह वैद से अपना उपचार करवाने के लिए स्कूटी पर सवार होकर गांव ढोलणमाजरा में गया था, जिसके बाद वह वापस घर जाने के लिए अपनी स्कूटी के पास आया तो स्कूटी की टोकरी में बैठे एक सांप ने दोबारा उसकी उंगली पर काट लिया, जिसके बाद उसे दोबारा गंभीर हालत में पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। पीजीआइ से छुट्टी होने के उपरांत उसकी रविवार को मौत हो गई। रा¨जदर ¨सह ही अपने घर का गुजारा चलाने वाला एकमात्र सदस्य था। उसकी मौत के उपरांत परिवार गहरे सदमे में है। रा¨जदर ¨सह की मौत पर सांसद सदस्य प्रोफेसर प्रेम ¨सह चंदूमाजरा, पूर्व मंत्री सतवंत कौर संधू, सिटी प्रधान मेजर हरजीत ¨सह कंग, सर्कल प्रधान जुगराज ¨सह मानखेड़ी, जस¨वदर ¨सह सोही, द¨वदर ¨सह मझैल, हरपाल ¨सह दातारपुर, अकाली नेता निर्मल ¨सह जज, खत्री लाल मशाल, परमजीत ¨सह पम्मी आदि ने परिवार के गहरी संवेदना जताई है।

chat bot
आपका साथी