भविष्य के जज व एडवोकेट तैयार कर रहा रयात कॉलेज

रयात कॉलेज ऑफ लॉ रैलमाजरा में तीन दिवसीय नेशनल लॉ फेस्टिवल व नेशनल सेमिनार आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 10:32 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 10:32 PM (IST)
भविष्य के जज व एडवोकेट तैयार कर रहा रयात कॉलेज
भविष्य के जज व एडवोकेट तैयार कर रहा रयात कॉलेज

जागरण संवाददाता, रूपनगर: रयात कॉलेज ऑफ लॉ रैलमाजरा रूपनगर कैंपस में तीन दिवसीय नेशनल लॉ फेस्टिवल व नेशनल सेमिनार आयोजित किया गया। इस दौरान दिल्ली, हैदराबाद, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कर्नाटक और अन्य राज्यों से छात्रों और टीमों ने हिस्सा लिया। समागम की आरंभता मुख्य मेहमान डॉ. मीनू पाल सिंह पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, डॉ. रेनू कपिला गेस्ट ऑफ ऑनर, एमडी रयात ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट डॉ. संदीप कौड़ा ने संयुक्त तौर की। इस मौकै डॉ. मीनू पाल ने कहा कि लॉ हमारी जिदगी और समाज को बदल रहा है। समाज को चाहिए कि कानून को अपने तरीके से कार्य करने दें। डॉ. रेनू कपिला ने कहा कि इस तरह के फेस्टिवल करवाने से बच्चों को बाहरी दुनिया बारे ज्ञान मिलता है । डॉ. संदीप कौड़ा ने कॉलेज स्टाफ की ऐसा फेस्टिवल करवाने के लिए प्रशंसा की। बीजे पासी एडवोकेट पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा कि रयात कॉलेज भविष्य के जज और एडवोकेट तैयार कर रहा है। इस मौके अलग- अलग मुकाबलों में पेपर प्रेजेंटेशन में भव्य सैनी, परमप्रीत कौर रयात कॉलेज पहले और दूसरे, पोस्टर मेकिग में स्तुति पूरी, केशव क्रमावार पहले और दूसरे, डिबेट में मुस्कान पंजाबी यूनिवर्सिटी पहले, रूप जैन सिबॉसिस पुणे दूसरा, रयात कॉलेज की कविता बोलने के मुकाबले में रमन प्रताप पहले, अमनदीप कौर दूसरा, डेकलामेशन में मुस्कान पंजाबी यूनीवर्सिटी पटियाला पहले, अमनदीप कौर आरसीएल रैलमाजरा दूसरा,के

सेलीब्रिटी एडवोकेसी में अभिनव शर्मा हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला पहले स्थान पर ही। रयात ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चैयरमेन निर्मल सिंह ने मुकाबलों में विजेता रहे छात्रों को इनाम वितरित किए । इस मौके डॉ. महिदर सिंह, डॉ. आकाशदीप सिंह व सोनू सैनी आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी