नियमित को लेकर चेयरमैन का घेराव करेंगे बीबीएमबी कर्मी

जागरण संवाददाता, नंगल डेलीवेज वर्कर्स यूनियन बीबीएमबी नंगल ने बैठक करके यह ऐलान किया है कि वह अपनी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Feb 2018 05:58 PM (IST) Updated:Fri, 23 Feb 2018 05:58 PM (IST)
नियमित को लेकर चेयरमैन का घेराव करेंगे बीबीएमबी कर्मी
नियमित को लेकर चेयरमैन का घेराव करेंगे बीबीएमबी कर्मी

जागरण संवाददाता, नंगल

डेलीवेज वर्कर्स यूनियन बीबीएमबी नंगल ने बैठक करके यह ऐलान किया है कि वह अपनी मागों को लेकर चेयरमैन के आने पर उनका घेराव करेंगे। यूनियन के प्रधान राम चंद, धीरज कुमार ने बताया कि डेलीवेज कर्मचारियों को पक्का करना तो एक तरफ बल्कि उन्हें लगातार काम भी नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में पिछले लंबे समय से डेलीवेज पर काम करते आ रहे कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति डामाडोल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अपनी जायज़ मागों को लेकर सभी यूनियन के वर्कर बीबीएमबी के चेयरमैन का आने पर घेराव करके उन्हें अपनी व्यथा सुनाएंगे। इससे पहले भी भाखड़ा बाध के मुख्य अभियंता को अपनी मागों के बारे अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि वह पिछले करीब 15 सालों से डेलीवेज पर काम करते आ रहे थे, अब काम से निकाल दिया गया है। बीबीएमबी में कर्मचारियों की भारी कमी के बावजूद उन्हें न तो काम दिया जा रहा है और न ही पक्का किया जा रहा है। चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र मागों को पूरा नहीं किया गया तो मजबूरन कर्मचारियों को मरण व्रत शुरू करना पड़ सकता है। बैठक में प्रेम सागर, सुरेश कुमार, बंसी लाल, राज कुमार, रविंद्र कुमार, रंजीत सिंह आदि सहित कर्मचारियों के परेशान परिजन भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी